सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड के बाद अब सलमान खान की सुरक्षा में हुई बढ़ोतरी, लॉरेंस बिश्नोई दे चुका है जान से मारने की धमकी

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं बीते कुछ समय पहले की पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलीबारी में जान चली गई. इसके बाद अब मुंबई पुलिस ने हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. यह कदम सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद मिले एक सीक्रेट इंटेल अलर्ट से उठाया गया है. अब हिंदी सिनेमा जगत के दबंग खान के साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ साथ मुंबई के आधा दर्जन पुलिस सिपाही भी रहेंगे. दरअसल पंजाब के सिंगर पर सिंधु मूसेवाला को जान से मारने की पूरी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुंडे गोल्डी बराड़ ने ली है.

सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ाने की पीछे की वजह यह है कि इसी गैंग ने बीते कुछ सालों पहले अभिनेता को भी जान से मारने की धमकी दी थी. यही कारण है कि अब पंजाब में हुए गोलीकांड के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. मुंबई के पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि हमने सलमान खान की सुरक्षा को पहले से कड़ा कर दिया है. अब हम उनके अपार्टमेंट के आस-पास ही रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान का यह गिरोह उनके साथ कोई हरकत ना करें.

काला हिरण मामले में सलमान को मिली थी धमकी

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दी कि लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर काला हिरण का शिकार करने के बाद बॉलीवुड के दबंग खान को जान से मारने की साजिश रची थी. दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि बिश्नोई गैंग काला हिरण को पवित्रता का प्रतीक मानते थे और इसी का शिकार करने को लेकर सलमान खान को बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी आई थी. लेकिन हालांकि अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है.

जोधपुर में मरवाने का किया था एलान

दरअसल साल 2008 में भारत के बाहर ही लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी देते हुए कहा था कि वह जोधपुर में सलमान खान को हमेशा के लिए सुला देंगे. उन्होंने यह बात भी कही थी कि अभी तो उन्होंने कुछ किया नहीं है उनका नाम बिना बात के ही इस मामले में घसीटा जा रहा है, लेकिन जब वह सलमान खान की जान लेंगे तो सभी लोगों को पता चल जाएगा. फ़िलहाल अभी उनका ऐसी किसी भी बात में कोई हाथ नहीं है इसलिए उन्हें बिना बात के ही मामले में घसीटा जा रहा है.

बता दें कि सलमान खान हिंदी सिनेमा जगत के एक जाने-माने अभिनेता है जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत की कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया है. सलमान खान की फैन फॉलोइंग लाखों में है और बड़े अभिनेता होने के कारण अब पुलिस तक हो गई है और एक्टर की सिक्योरिटी को पहले से दुगना कर दिया गया है. दरअसल मुंबई पुलिस नहीं चाहती कि जो पंजाब कि शान सिद्धू मूसे वाला के साथ घटना घटी है. उस तरह की कोई घटना मुंबई में घटे इसलिए अब पुलिस के आधा दर्जन सिपाही सलमान खान की सिक्योरिटी के लिए उनके साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे.