Site icon NamanBharat

समीर वानखेड़े की बहन ने नवाब मालिक के खिलाफ दर्ज़ करवाई शिकायत, बोली- हर्जाना भुगतना पड़ेगा

बीते दिन एनसीबी के जोनल हेड समीर वानखेड़े की बहन यासमीन वानखेड़े ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक के खिलाफ मामला दर्ज़ करवा दिया है. इसके लिए वह इस शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंची थी वहीँ पुलिस थाना प्रभारी ने उनके बयान को रिकॉर्ड करके शिकायत दर्ज़ करने का कहा है, यासमीन के अनुसार यदि पुलिस दो दिनों के अंदर- अंदर शिकायत करने में असमर्थ हुई तो वह कोर्ट के मामले से सीधे तौर पर इसका मामला दर्ज़ करवाएंगी. क्यूंकि असल में यास्मीन भी पेशे से एक वकील ही हैं. बता दें कि समीर वानखेड़े इन दिनों काफी चर्चित हैं क्यूंकि वह एनसीबी के वह अधिकारी हैं जिन्होंने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस हैंडल किया था. जब से आर्यन खान की गिरफ़्तारी हुई थी वह तभी से चर्चित हो गए थे लेकिन अब वह अपनी ही बहन के चलते एक बार फिर से सुर्खियां बटोरते नज़र आ रहे हैं.

बताया जा रहा है की शुक्रवार यानि 29 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे यासमीन मुंबई के जोगेश्वरी स्तिथ अंबोली पुलिस थाने पहुंची थी. यहाँ पर उन्होंने नवाब मालिक के खिलाफ केस दर्ज़ करवाने की बात कही थी. हालाँकि पुलिस ने उनके बयान को दर्ज़ तो किया लेकिन शिकायत दर्ज़ करने से पहले उनसे समय माँगा. वहीँ अब मीडिया के साथ हुई बातचीत में यासमीन ने बताया कि नवाब मालिक उन्हें और उनकी फैमिली को जलील कर चुके हैं. साथ ही उनका कहना है कि इस व्यक्तिगत हमके के चलते नवाब मालिक को अपनी हरकतों का हर्जाना जरुर ही भुगतना पड़ेगा.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मालिक पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं क्यूंकि वह एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर कोई न कोई आरोप लगा रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने समीर को लेकर एक बयान दिया था और कहा था कि समीर वानखेड़े ने अपना फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर नौकरी हासिल की हुई है इतना ही नहीं उन्होंने समीर वानखेड़े की बहन यासमीन के ऊपर भी कईं तरह के आरोप लगाये थे जिसके बाद अब यासमीन ने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली है और पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया है.

यासमीन का कहना है कि अगर पुलिस 2 दिनों में कोई एक्शन नही ले पाती तो वह सीधे तौर पर कोर्ट में अपील करेंगी और नेता नवाब मालिक को उनके किए का जुर्भुमाना भुगतने के लिए मजबूर करेंगी. इसके लिए यासमीन ने अपनी शिकायत में एनसीपी नेता नवाब मालिक के खिलाफ कईं झूठे आरोपों के इलावा मानहानि का केस भी ठोका है. उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्हें देश के कानून और संविधान पर पूरा विश्वास है कि उन्हें जल्द ही इस मामले में न्याय मिलेगा.

Exit mobile version