Site icon NamanBharat

दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की तबियत हुई नासाज़, सांस लेने में दिक्कत के कारण कराया गया भर्ती

अभिनेता संजय दत्त की बॉलीवुड में क्या पहचान है इसे हमे शायद ही बताने की जरूरत है| अभी हाल ही में इन्होने कई बड़ी और सुपरहिट फ़िल्में दी हैं जिनमे प्रस्थानम और केजिएफ़ जैसे बड़े नाम शामिल हैं| और अभी कुछ वक्त पहले ही इन्होने ब्लॉकबस्टर हिट करने वाली फिल्म केजीएफ़ के दुसरे भाग में भी अपने अपने लुक को शेयर किया था| ऐसे में संजय खबरों और चर्चाओं में काफी उपर आ गये थे| जिसके साथ इन्होने सड़क 2 नाम की एक फिल्म को भी अभी साइन किया है|

अपनी इस नई फिल्म के शूट के चलते संजय दत्त काफी समय से बाहर ही थे| उनके अनुसार कुछ समय से उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था| ऐसे में उन्हें मुंबई के ही लीलावती अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया गया| अस्पताल में उनका कोविड-19 का परिक्षण भी किया गया| ऐसे में संजय दत्त के फैन्स काफी परेशान थे के कहीं यह सांस लेने की दिक्कत मामूली साँस की दिक्कत से बड़ी तो नहीं|

ऐसे में संजय दत्त नें अपने फैन्स को एक अच्छी खबर देकर सभी को चिंतामुक्त कर दिया| बता दें के संजय अपने इन्स्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं| लिहाज़ा अपनी एक स्टोरी पोस्ट में संजय ने बताया के वो अब वो ठीक हैं| उन्होंने साथ में अपने अभी के हालातों के बारे में भी बताया और साथ ही सभी को उनकी इतनी फ़िक्र करने के लिए शुक्रियादा भी किया|

देखें Instagram Post :

इन्होने एडमिट होने के कुछ तक इलाज़ करवाया और रिपोर्ट्स आने के बाद इन्होने स्योरी और पोस्ट डालकर अपने चाहने वालों को अपडेट किया|  ट्विटर और इंस्टाग्राम पर संजय नें लिखा है, – ‘‘मैं सभी को अस्वस्त करना चाहता हूं कि अब मैं ठीक हूं और हालातों के अनुसार चिकित्सकीय निगरानी में हूं। मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट भी कराया है जिसमे रिपोर्ट नेगेटिवआई है और मैं कोरोना संक्रमण से मुक्त हूँ|”

संजय दत्त में अपनी ट्विटर पोस्ट में इसके साथ साथ ही लिखा के लीलावती अस्पताल में शानदार डॉक्टरों, नर्सों और एनी मदद करने वाले कर्मियों की देखभाल और मदद से मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और एक या दो दिन में घर लौट आऊंगा।“ साथ ही संजय ने यह भी कहा के, “आप सभी की की शुभेच्छओं के लिए धन्यवाद। आप सभी भी कृपया सुरक्षित रहें।”

देखें Twitter Post :

संजय दत्त से पहले ही ये खबर लोगों तक पहुँच गयी थी| जब उनकी बहन और कांग्रेस की नेता प्रिया दत्त ने यह बात मीडिया में बताई थी| उनके अनुसार -‘‘ शाम साढ़े चार-पांच के बीच उन्हें नियमित चेक-अप के लिए लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था| ऐसा करने का कारण संजय को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत बताया था| जिसके कुछ देर बाद संजय ने खुद बात की पुष्टि की और बताया के यह मामूली सांस की दिक्कत है|

संजय दत्त की बहन ने साथ में यह भी कहा के उनकी सभी जांचे पूरी हो जाये इसलिए हमने उन्हें अभी अस्प्प्ताल में चेकअप के लिए रखा है| साथ ही उन्होंने कहा के हमारे अनुमान सोमवार तक हम उन्हें घर लेकर आ जायेगे|

Exit mobile version