बेटे शहरान और बैसाखी के सहारे चलते दिखे संजय दत्त, मान्यता ने वीडियो शेयर कर कहा- अब मंजिल दूर नही

बॉलीवुड जगत में बहुत कम एक्टर्स ऐसे हैं जो फैंस के दिलों में घर कर पाए हैं. उन्ही में से संजय दत्त भी एक हैं काफ़ी सालों से लगातार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं. ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ हो या फिर ‘पुलिसगिरी’, संजय दत्त हर किरदार में एकदम सटीक बैठते हैं. इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. शायद यही कारण है जो आज इनके फैन्स की गिनती लाखों में है. संजय दत्त और उनका परिवार हाल ही में दुबई शिफ़्ट हो गया है. ऐसे में बेशक वह बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन फिर भी आए दिन सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी ख़ैरियत देते रहते है. वहीं अब अभिनेता की एक वीडियो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरती हुई नज़र आ रही है.

दरअसल, बीते दिनों संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है. यह वीडियो किसी औऱ की नही बल्कि संजय दत्त की है. वीडियो में संजय दत्त और उनके बेटे शहरान बैसाखी के सहारे चलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में संजय दत्त ने ब्लू शर्ट के साथ व्हाइट पैंट और व्हाइट शूज़ पहने हुए हैं. जबकि बेटे शहरान ने येलो कलर की टी-शर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट्स पहने हुए हैं.

वीडियो में संजय दत्त बेटे शहरान के कंधे और बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देख कर हर कोई संजय दत्त की चिंता कर रहा है कि आखिर अभिनेता को हुआ क्या है. वहीं मान्यता दत्त ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मंजिल अब दूर नही है, बाप-बेटे ठीक होने की राह पर हैं.” बता दें कि ये वीडियो इन दिनों खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह वीडियो मान्यता ने उस समय बनाई थी जब संजय दत्त और शहरान को बैडमिंटन खेलने के दौरान चोट लग गयी थी. इस बीच एक्टर की एड़ी बुरी तरह से घायल हुए थी जिसको ठीक करने के लिए प्लास्टर भी चढ़ाया गया था. वहीं अब दोनों का प्लास्टर उतर गया है और दोनों काफी रिकवरी कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कोरोना काल के दौरान संजय दत्त फिल्मों से दपुरी बनाये हुए हैं. इससे पहले वह आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म ‘सड़क 2’ में नज़र आ चुके हैं. हालांकि यह फ़िल्म बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से पिट गयी लेकिन फैन्स को संजय दत्त की एक्टिंग ने काफी आकर्षित किया था. फिलहाल संजय दत्त पत्नी मान्यता और बच्चों के साथ दुबई में जीवन व्यतीत कर रहे हैं.