जब एक एयरहोस्टेस को दिल दे बैठे थे संजय दत्त, करना चाहते थे शादी, लेकिन रखी थी ऐसी शर्त

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक नाम संजय दत्त का भी आता है। संजय दत्त का नाता बॉलीवुड से खानदानी है। जी हां, इनके माता-पिता बहुत अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री थे, जिनका नाम और काम आज भी याद किया जाता है। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त अनुभवी और जाने-माने एक्टर रहे हैं। वहीं इनकी माता नरगिस भी अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार थीं।

संजय दत्त ने अपने बेहतरीन अभिनय के हुनर से फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छी खासी पहचान बनाई है। संजय दत्त एक ऐसे कलाकार हैं जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का विषय बने रहे हैं। संजय दत्त का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, जिनमें माधुरी दीक्षित से लेकर कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां शामिल हैं।

संजय दत्त को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म “रॉकी” से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके बाद उन्हें फिल्म “नाम” में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। कुछ खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि संजय दत्त ने 300 से भी ज्यादा गर्लफ्रेंड बनाई थी। वैसे भी संजू बाबा के प्यार की कई कहानियां मशहूर हैं।

शायद ही किसी को इस बात का पता होगा कि संजय दत्त एक एयर होस्टेस को दिल दे बैठे थे। जी हां, संजय दत्त ने जब एक एयर होस्टेस को देखा तो वह उनके दीवाने हो गए। इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता ने उसे शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया था परंतु संजय दत्त ने उसके सामने एक ऐसी शर्त रख दी कि एयर होस्टेस ने शादी करने से इंकार कर दिया और इन दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। तो चलिए जानते हैं आखिरी ये पूरा किस्सा क्या है।

आपको बता दें कि जब बॉलीवुड की पहली फिल्म “रॉकी” से संजय दत्त को अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई तो उसके कुछ सालों के बाद उन्हें “नाम” फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला था जिसकी शूटिंग के लिए संजय दत्त फिलीपींस गए हुए थे। संजय दत्त को वहां पर शा नाम की एक लड़की से प्यार हो गया था, जिसके बाद संजू बाबा शा के साथ बहुत ही जल्द रिश्ते में भी आ गए थे और बहुत ही जल्द शा से संजू बाबा शादी भी करना चाहते थे परंतु बस एक शर्त के कारण दोनों की राहें एक दूसरे से अलग हो गईं थीं।

दरअसल, इस किस्से के बारे में अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित किताब “संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द बॉलीवुड बैड बॉय” में बताया गया है। संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित इस किताब में यह बताया गया है कि संजय दत्त ने शा को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन इसी के साथ संजय दत्त ने शा के आगे यह शर्त भी रखी कि वह शादी के बाद अपना करियर छोड़ देंगी और घर संभालेंगी लेकिन शा इसके लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हुई थी, जिसके कारण इन दोनों ने अलग होने का निर्णय ले लिया।

अगर हम इस किताब के अनुसार देखें तो शा से अलग होने के बाद संजय दत्त अभिनेत्री किमी काटकर के साथ रिश्ते में आ गए थे परंतु जब उनकी मुलाकात ऋचा शर्मा से हुई तो वह उनकी तरफ आकर्षित होने लगे थे और इसके बाद किमी काटकर और संजय दत्त के रिश्ते का अंत हो गया था। उस समय के दौरान ऋचा शर्मा न्यूयॉर्क आईं हुई थीं। वह हम नौजवान जैसे फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

ऐसा बताया जाता है कि संजय दत्त और रिचा शर्मा की पहली मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त पर हुई थी। जब संजय दत्त ने ऋचा शर्मा को देखा तो पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे। वहीं ऋचा भी संजय दत्त को पसंद करती थीं लेकिन संजय दत्त ने वही पुरानी शर्त ऋचा शर्मा के सामने रख दी, जिसे ऋचा ने स्वीकार कर लिया और दोनों साल 1987 में विवाह के बंधन में बंध गए।

ऋचा शर्मा से संजय दत्त की पहली शादी थी, जो 1996 में खत्म हो गई। इसके 2 साल के बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लई से शादी की थी लेकिन यह शादी भी सफल ना हो सकी। यह दोनों 2008 में एक दूसरे से अलग हो गए और उसी साल में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से विवाह कर लिया। इन दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी।

अब संजय दत्त और मान्यता अपनी शादीशुदा जिंदगी हंसी खुशी व्यतीत कर रहे हैं।