Site icon NamanBharat

संजय मिश्रा की लाइफ रही है स्ट्रगल से भरपूर, एक्टिंग छोड़ कर कभी बेचना शुरू कर दिए थे ‘मैगी’

दुनिया में जितने भी बड़े और सफल इंसान हैं, उनके पीछे उनकी उतनी ही मेहनत और स्ट्रगल भरी जिंदगी भी छिपी हुई है. फ़िल्मी दुनिया में ऐसे अनेकों सितारे हैं जिनकी जिंदगी की शुरुआत काफी कठिन रही थी लेकिन अब वह सबके चहीते बन कर उभरे हैं और लाखों रुपया कमा रहे हैं. उन्ही में से एक हैं संजय मिश्रा. संजय मिश्रा बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों में से एक हैं. सीरियस से लेकर कॉमेडी किरदार तक में वह बाखूबी फिट बैठते हैं. आज भले ही संजय मिश्रा के पास धन धुलत और शौहरत की कोई कमी नहीं है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास कुछ नही बचा था. आज के इस खास पोस्ट में हम आपको संजय मिश्रा की स्ट्रगल स्टोरी बता रहे हैं जो शायद आपको भी डूबने पर फिर से खड़े होने का हौंसला देगी.

मैगी बेच कर किया था गुज़ारा

संजय मिश्रा को उनके कॉमेडी किरदारों के लिए जाना जाता है. उनके डायलॉग और स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान संजय मिश्रा ने अपनी लाइफ के बारे में काफी कुछ बताया था. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने अपना जीवन शांतमई तरीके से जीने के लिए एक्टिंग को त्याग दिया था और गंगोत्री की सड़कों पर मैगी व आमलेट बेचने लग गए थे. संजय के अनुसार उन्होंने कईं बार मौत को करीब से महसूस किया था ऐसे में जिंदगी के मायने उनके लिए काफी बदल गए थे. उन्होंने फिल्मों से दूरी बना कर रहने का फैसला ले लिया था. कुछ दिन तक वह एक ढाबे पर भी मामूली वेटर बन कर काम करने लगे लेकिन बाद में जब उन्हें लोग पहचान गए तो उन्होंने वहां से काम छोड़ दिया. पेट में गंभीर इन्फेक्शन के चलते उन्होंने मुंबई नगरी भी छोड़ दी थी.

पिता के निधन ने बुरी तरह से तोडा था 

संजय मिश्र ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पेट में इन्फेक्शन के चलते वह अपने पिता के साथ रहने के लिए चले गए थे लेकिन यहाँ रहने के दौरान एक दिन अचानक से पिता का निधन हो गया था जिसने उन्हें बुरी तरह से तोड़ कर रख दिया था. करीब से मृत्यु को देख कर संजय इस कदर टूटे कि वह वापिस मुंबई नहीं जाना चाहते थे. ऐसे में उन्होने पहाड़ों के बीच गंगोत्री की सड़कों पर मैगी बेचना और आमलेट बेचना शुरू कर दिया था लेकिन बाद में कुछ राहगीर उन्हें अभिनेता के रूप में पहचान गए.

रोहित शेट्टी ने करवाई वापसी

जब संजय इस मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तो उनकी माँ ने उनका हाथ थामा था और हिम्मत बधा कर उन्हें दाढ़ी काटने की सलाह दी थी. एक दिन रोहित शेट्टी ने उन्हें फोन करके कहा कि ‘आल द बेस्ट’ फिल्म के लिए वह उन्हें कास्ट करना चाहते हैं. माँ के समझाने पर संजय ने हाँ कर दी और कमबैक करके अपनी कॉमेडी से झंडे गाड़ दिये. आज संजय मिश्रा एक शानदार अभिनेता की लाइफ जी रहे हैं और कॉमेडी अंदाज़ से सबका दिल जीत रहे हैं.

 

Exit mobile version