बिहारी बबुआ संजय मिश्रा ऑफिस-ऑफिस टीवी शो में ‘शुक्ला’ का किरदार निभाकर हुए थे मशहूर, ऐसी है इनके संघर्ष की कहानी

हिंदी सिनेमा और टेलीविजन के मशहूर कलाकार संजय मिश्रा आज किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं। 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में जन्मे संजय मिश्रा ने अपने अभिनय के दम पर अच्छी खासी पहचान बनाई है। संजय मिश्रा सिविल सर्वेंट परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अभिनेता के पिताजी सिविल सर्वेंट थे और दादा जी भी सिविल सर्वेंट थे परंतु संजय मिश्रा का मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता था, उनकी अभिनय में बहुत रूचि थी।

आपको बता दें कि संजय मिश्रा के परिवार में सिविल सर्वेंट थे पर वह अपनी दादी से बहुत इंस्पायर थे, जो पटना रेडियो स्टेशन के लिए गाया करती थीं। संजय मिश्रा की परवरिश वाराणसी में हुई है इसलिए वह छुट्टियों में दादी के पास रहने बिहार आते थे।

संजय मिश्रा ने अपने करियर में ढेर सारी फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने खूब दौलत-शोहरत कमाई है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। संजय मिश्रा एनएसडी से पास आउट हैं, परंतु इसके बावजूद भी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में उनको काफी संघर्ष करना पड़ा था। कई सालों तक तो उनको कोई भी काम नहीं मिला। शुरुआती दौर में उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

भले ही संजय मिश्रा को अपने शुरुआती दिनों में कई परेशानियों से गुजरना पड़ा परंतु उन्होंने किसी भी परिस्थिति के आगे हार नहीं मानी और वह लगातार संघर्ष करते रहे। आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई और उनको टीवी सीरियल “ऑफिस-ऑफिस” के करप्ट ऑफिसर शुक्ला जी का किरदार निभाने का मौका मिला। इस किरदार में लोगों ने उनको बहुत पसंद किया। संजय मिश्रा ने शुक्ला के किरदार से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की।

आपको बता दें कि संजय मिश्रा ने अपने शुरुआती दिनों में कई विज्ञापनों और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म “ओह डार्लिंग ये है इंडिया” से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने हारमोनियम बजाने वाले की एक छोटी सी भूमिका अदा की थी। इसके बाद संजय मिश्रा को उनके कॉमेडी रोल्स के लिए लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘हंगामा” में भी काम किया है। उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया। सभी लोगों ने संजय मिश्रा के रोल की खूब तारीफ की।

बता दें एक बार संजय मिश्रा ने टीवी सीरियल “चाणक्य’ के लिए 20 से अधिक टेक दिए थे, जिसकी वजह से डायरेक्टर नाराज हो गए थे और वह सेट छोड़कर चले गए थे और संजय को असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ प्रैक्टिस करने के लिए छोड़ दिया गया था। संजय मिश्रा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। उनको फिल्म “आंखों देखी” के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुक्का है। यह अवार्ड उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स के कैटेगरी में दिया गया। साल 2016 में उन्हें “मसान” फिल्म के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल (लॉस एंजिल्स) में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है।

अगर हम 58 वर्षीय संजय मिश्रा की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उनकी पत्नी का नाम किरन मिश्रा है और यह दो बेटियों के पिता हैं, जिनका नाम लम्हा और पल है।

संजय मिश्रा सोशल मीडिया पर आए दिन अपने परिवार के साथ की तस्वीरें साझा करते रहते हैं, जिनको फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

 

https://www.abplive.com/photo-gallery/states/bihar-actor-sanjay-mishra-belongs-to-bihar-got-famous-with-role-of-shukla-from-office-office-tv-serial-1992771