Site icon NamanBharat

फनी जोक्स : पप्पू हेलीकाप्टर उड़ाना सीख रहा था..500 फुट की ऊँचाई पर उड़ते उड़ते अचानक से..

हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है..? बच्चा-शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है..? बच्चा- दूध…
टीचर- और मोटी भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क,दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़

भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

 

भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

 

पप्पू- मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो..
फिर संता क्लॉज ने पप्पू को बहुत मारा
बाद में पता चला संता क्लॉज बनकर
पप्पू की बीवी ही आई थी।

 

पप्पू (गप्पू से) – पहले मुझे पढ़ाई में कुछ समझ नहीं आता था।
फिर मैंने टॉपर्स के साथ बैठना शुरू कर दिया…!
गप्पू- तो अब समझ में आता है…?
पप्पू नहीं यार, अब तो टॉपर्स को भी कुछ समझ में नहीं आता है…!

 

लड़की- यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक बस ही नहीं आई
फिर मैंने BMW खरीदी…!
ब्वॉयफ्रेंड- wow, तुमने BMW खरीद ली…
लेकिन इतने पैसे आए कहां से…?
लड़की- अरे मैं BMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं…
बहुत तेज प्यास जो लगी थी ना…!

 

मरीज (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी,
वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही…!
डॉक्टर- अरे भाई, वो तो मैं अपना
पेन चला कर चेक कर रहा था…!

चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएं… पर…
गोलगप्पे वालों के अच्छे दिन कभी नहीं आएंगे…
वो लड़कियों के भईया थे, भईया हैं और
भईया ही रहेंगे…!!!

 

एक नए टीचर ने क्लास में पूछा : भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ..?
स्टूडेंट : सर, आलिया भट्ट..
टीचर : छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ?
दूसरा : ये तोतला है सर.. आर्यभट्ट बोल रहा है

 

सोनू: तुझे सबसे ज्यादा इज्जत कौन देता है?
मोनू: अलमारी में रखे कपड़ देते हैं।
सोनू: वह कैसे?
मोनू: जब भी खोलता हूं तो 2-3 कपड़े आकर कदमों में गिर जाते हैं

 

इंस्पेंक्टबर: इतनी क्यों पी रखी थी?
शराबी: मजबूरी थी भैया।
इंस्पेंक्टजर: कैसी मजबूरी?
शराबी: बोतल का ढक्कन खो गया था!

 

पप्पू ने पूछा- कैसे हैं बाबाजी…?
बाबाजी बोले- हम तो साधू हैं बेटा
हमारा ‘राम’ हमें जैसे रखते हैं, हम वैसे ही रहते हैं…
तुम तो सुखी हो ना बच्चा..?
पप्पू बोला- हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी
हमारी ‘सीता’ हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं…!

पत्नी ने सुबह-सुबह पति से कहा – मेरा आधा सर दुख रहा है…!
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है उतना ही तो दुखेगा…!
तब से पति का पूरा शरीर दुख रहा है…!

Exit mobile version