9 जनवरी को है सफला एकादशी व्रत, इस दिन भूलकर भी ना करें ये काम, जानिए एकादशी व्रत से जुड़े नियम

9 जनवरी 2021 को सफला एकादशी का व्रत है। लोग इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए सफला एकादशी का व्रत रखते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार देखा जाए तो पौष मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सफला एकादशी का व्रत करता है, उसकी सारी इच्छाएं सफल हो जाती हैं। एकादशी व्रत को करने वाले व्यक्ति की मनोकामनाएं भगवान विष्णु जी की कृपा से पूरी होती हैं। अगर इस दिन विधि-विधान पूर्वक भगवान विष्णु जी की आराधना की जाए तो जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं।

धार्मिक शास्त्रों में एकादशी व्रत के कुछ नियम बताए गए हैं। इन नियमों का पालन किया जाए तो शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसा बताया जाता है कि इस दिन कुछ विशेष कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं एकादशी तिथि के नियमों के बारे में-

एकादशी पर ना करें ये काम

  • शास्त्रों के अनुसार ऐसा बताया गया है कि 24 एकादशियों में चावल का सेवन वर्जित है। ऐसी मान्यता है कि अगर व्यक्ति एकादशी वाले दिन चावल का सेवन करता है तो इससे मनुष्य रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेता है इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि एकादशी वाले दिन चावल का सेवन भूलकर भी मत कीजिए।
  • एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की आराधना की जाती है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु जी की आराधना और उनके प्रति समर्पण के भाव को दर्शाता है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इस दिन सात्विकता का पालन करें। खान-पान पर ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है और व्यवहार पर भी संयम रखें।

  • एकादशी के दिन पति-पत्नी को ब्रह्राचार्य का पालन करना चाहिए। इस दिन आप शारीरिक संबंध ना बनाएं।
  • आपको बता दें कि सभी तिथियों में एकादशी की तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है। इस दिन कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। एकादशी वाले दिन किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें, तभी आपको एकादशी व्रत का लाभ मिलेगा।

  • एकादशी के दिन भगवान की आराधना की जाती है, इसलिए इस दिन आप सुबह जल्दी उठ जाएं और शाम के वक्त ना सोएं। इस दिन गुस्सा करने से बचना चाहिए। इस दिन झूठ ना बालें।

सफला एकादशी के दिन करें ये कार्य

  • शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत के दिन मनुष्य को दान जरूर करना चाहिए।
  • एकादशी के व्रत वाले दिन अगर गंगा स्नान किया जाए तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
  • अगर किसी के विवाह में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तो एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करना चाहिए।
  • अगर आप अपनी मनोकामनाएं पूरी करना चाहते हैं तो विधि-विधान पूर्वक एकादशी का व्रत करें। इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ साथ माता लक्ष्मी जी की भी पूजा करनी चाहिए, इससे दोनों ही प्रसन्न होते हैं।
  • शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत करने से हमारे पूर्वजों को स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है।
  • मनुष्य अगर प्रत्येक एकादशी का व्रत रखता है तो उसे मान-सम्मान, अच्छा स्वास्थ्य, ज्ञान, संतान सुख, पारिवारिक सुख, धन और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।