हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का अपने करियर को लेकर छलका दर्द ,कहा – छोटे कपड़े न पहनने और इस कमी की वजह से नही मिलता इंडस्ट्री में काम

मशहूर हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है और सपना चौधरी ने अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से आज के समय में देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में  काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल की है और  अक्सर ही सपना चौधरी अपने डांस वीडियोस को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं और वही सपना चौधरी टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिस वजह से सपना चौधरी की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है |

वही आज के समय में सपना चौधरी की लोकप्रियता केवल  छोटे से शहर हरियाणा तक ही सीमित नहीं है बल्कि मौजूदा समय में विदेशों तक भी सपना चौधरी के डांस और गानों के लोग दीवाने हो चुके हैं और वही अपने कैरियर में  ज्यादा सफलता हासिल करने के बाद सपना चौधरी ने अपने कैरियर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और सपना चौधरी ने अपने  एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्हें इंडस्ट्री में किस वजह से काम मिलना बंद हो  गया है तो आइए जानते हैं सपना चौधरी के  इस लेटेस्ट इंटरव्यू के बारे में विस्तार से

नहीं पहन सकती छोटे कपड़े

दरअसल  अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान  सपना चौधरी ने यह कहा  है कि,” मुझे  इस इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 15 साल पूरे होने वाले हैं और अब मैं  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और टीवी सीरियल की दुनिया में काम करना चाहती हूँ  हालांकि अभी तक  मैं अपने ही क्षेत्र में काम कर रही हूं और ऐसे में मुझे अपना टैलेंट दिखाने का कोई बड़ा अवसर प्राप्त नहीं हो पाया है आगे सपना ने कहा कि  मैं ऐसे कपड़े नहीं पहन सकती जिसमें मेरा शरीर नजर आए और ना ही मुझे जबरदस्त अंग्रेजी बोलनी आती है और  और अब ये चीजे  मेरे कैरियर को आगे बढ़ने में मुश्किल पैदा करती हुई नजर आ रही है|

सपना चौधरी ने शेयर किया मुंबई का एक्सपीरियंस

सपना चौधरी ने अपने इंटरव्यू में  मुंबई का एक्सपीरियंस भी शेयर किया और इस बारे में बात करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि,’ मुंबई में लोग तभी किसी से बात करते हैं जब उन्हें कोई काम होगा और इस इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों को काफी ज्यादा जज करते हैं और सपना चौधरी ने यह भी बताया कि इस इंडस्ट्री में उनकी पहचान की वजह से कई बार उन्हें कई बार डिजाइनर ड्रेसेस तक नहीं दी जाती है|

सपना चौधरी ने आगे कहा कि वह नहीं जानती कि वह कितने समय तक  इस इंडस्ट्री में रह  पाएंगी   और उन्होंने कहा कि मैंने जो भी मुकाम हासिल किया है वह मैंने अपने परफॉर्मेंस के कारण हासिल किया है|

काम मिलने की सपना चौधरी ने जताई उम्मीद

वही  अपने इस इंटरव्यू में आगे सपना चौधरी ने अंत में यह भी कहा कि,’ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वो  अपने डांस से बोर  हो चुकी है क्योंकि डांस उनका पहला प्यार है और हमेशा रहेगा लेकिन अब उनका मन करता है कि वो   अन्य फील्ड में भी  अपनी किस्मत  आजमाएं और सपना चौधरी ने यह उम्मीद जताई है कि उन्हें इंडस्ट्री में जल्द ही काम मिलेगा|