Site icon NamanBharat

पिता सैफ और सौतेली माँ करीना के साथ इस वजह से नही रहना चाहती सारा अली खान ,बताई ये बड़ी वजह

बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड सारा अली खान इन दिनों काफी  ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है और हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर वन रिलीज़ हुई है और इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आ रहे है और इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है |बता दे सारा अली खान ने बेहद ही कम समय में  इंडस्ट्री ने अपनी खूबसूरती और अदाकारी  स अपनी एक लग ही पहचान बना ली है और अब सारा अली खान बॉलीवुड  की एक जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी है |

बता दे सारा अली खान जो की सैफ अली खान और  अमृता सिंह की बेटी है और इन्हें एक्टिंग का हुनर  विरासत में मिला है और इनकी माँ अमृता सिंह जहाँ बॉलीवुड की एक बहुत ही मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है तो वही पिता सैफ अली खान भी बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार है और  सारा अली खा बॉलीवुड के सबसे नामी खानदान नवाबो के खानदान से ताल्लुक रखती है |बता  दे सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्म केदार नाथ से  डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनके अपोजिट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे और इस फिल्म में दोनों की ही केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद  पसंद  किये थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी|

सारा ने बॉलीवुड में  डेब्यू के बाद से ही बैक टू बैक हिट फिल्मे दी है और  बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है |वही सारा अली खान बॉलीवुड की एक ऐसी स्टार किड है जिन्होंने अपनी सादगी और खूबसूरती से अपने फैन्स के दिल में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है और सारा का स्वभाव भी बाकि स्टार किड से बिल्कलु ही अलग है और उनके अंदर जरा भी घमंड  नहीं है और मीडिया के सामने भी सारा हमेशा ही अच्छे से व्यवहार करती है और उनका नमस्ते स्टाइल तो काफी ज्यादा  लोगो को पसंद आता है |बता दे सारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े काफी सारे किस्से शेयर किये है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है |

बता दे इस इंटरव्यू में सारा से ये सवाल किया गया की सारा को उनके पिता ने बेहद कम उम्र में छोड़कर चले गये थे और तब उनकी माँ ने ही उनकी परिवरिश की तो क्या उन्हें इस दौरान अपने पिता की कमी नहीं  महसूस हुई तब इसपर सारा ने ये जवाब दिया था की मेरी परवरिश मेरी माँ ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया है और कभी भी मुझे मेरे पिता की कम महसूस होने नहीं दिया और मेरे और मेरे भाई की परिवरिश के लिए माँ ने तो अपना अच्छा खासा करियर तक छोड़ दिया और इसके साथ ही सारा ने कहा जिस घर में मेरे  माँ बाप एक साथ  खुश न हो उस घर में रहने से क्या फायदा क्योंकि नाखुश माँ बाप के साथ रहने से अच्छा है की हम अलग अलग घरों में रहे  और हमारे माँ बाप  भी खुश रहे |

वही सारा  से ये सवाल भी किया गया की जब उनके पिता तैमुर को  के साथ ज्यादा समय बिताते है तब आपको क जलन नहीं होती तब सारा ने कहा ऐसा बिलकुल भी है है और मैं तो खुद अपने भाई तैमुर से बेहद प्यार करती हूँ और मेरे पिता भी हमारे साथ कैफ समय बिताते है और हमे कभी भी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने देते है |

 

Exit mobile version