विदेश की सरजमीं पर देसी अवतार में उतरी सारा अली खान , लहंगा पहनकर बिखेरा कांस में जलवा,बोली – भारतीय होने पर गर्व है

बीते 16 मई 2023 को फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित हुए कान फिल्म फेस्टिवल के 76 वें संस्करण में बॉलीवुड की बेहद मशहूर और टैलेंटेड अदाकारा सारा अली खान ने शानदार अंदाज में डेब्यू किया है और इस दौरान अदाकारा ने रेड कारपेट पर लहंगा पहनकर गर्व से देसी अंदाज दिखाते हुए सभी का दिल जीत लिया | कान फेस्टिवल में सारा अली खान ने जाने-माने फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के द्वारा डिजाइन किया गया पारंपरिक पोशाक लहंगा पहना था और रेड कारपेट से सारा अली खान की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर वायरल हो रही है और इन तस्वीरों पर अदाकारा के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं|

सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में सारा अली खान यह कहती हुई नजर आ रही है कि उन्हें अपने भारतीय होने पर गर्व है और इस तरह के वैश्विक कार्यक्रम में शामिल होकर वह अपने व्यक्तित्व और संस्कार को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाना चाहती हैं| सोशल मीडिया पर सारा अली खान की रेड कारपेट से जो तस्वीरें सामने आई है इन तस्वीरों में सारा अली खान आइवरी कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने पारंपरिक पोशाक पहनकर विदेश की धरती पर बेहद ही शानदार अंदाज में अपने देश की संस्कृति को दर्शाया है जो कि वाकई में काबिले तारीफ है|

सारा अली खान से इवेंट में शामिल होने पर काफी सारे सवाल भी पूछे गए और एक्ट्रेस से जब यह पूछा गया कि कान फेस्टिवल में प्रदर्शन करने पर वह कैसा फील कर रही हैं..? इस सवाल का जवाब देते हुए सारा अली खान ने बेबाकी से कहा कि,” मैं थोड़ी नर्वस हूं.. मैं हमेशा यहां आने की ख्वाहिश रखती थी और अब मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां हूं “|

वही सारा अली खान से जब यह पूछा गया कि उन्होंने इस इवेंट के लिए लहंगा ही क्यों चुना तब उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि,” यह पोशाक पारंपरिक भारतीय और हाथों से बना हुआ है और ऐसे में मुझे हमेशा अपने ‘भारतीयता’ पर गर्व रहा है और इसीलिए यह मेरा प्रतीक रहा है| मुझे लगता है कि यह ताजा आधुनिक लेकिन पारंपरिक भारतीय भी है”|सारा अली खान के अलावा कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और मानुषी छिल्लर ने भी कान 2023 के उद्घाटन के दिन रेड कारपेट की शोभा बढ़ाई |

‘जरा हट के जरा बचके’ एक्ट्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जिस अंदाज में भारतीय संस्कृति की सुंदरता को दर्शाया है वह वाकई में काबिले तारीफ है| सारा अली खान ने जहांकान्स फेस्टिवल के पहले ही दिन चिकनकारी लहंगा पहनकर रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जादू बिखेरा और वही दूसरे दिन भी सारा अली खान ने पारंपरिक आउटफिट साड़ी में इंडियन लुक को चुना और सारा अली खान का देसी अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और हर तरफ उनकी ही बाते चल रही है और लोग एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे है |