Site icon NamanBharat

‘जरा हटके जरा बचके’ की सफलता के बाद सारा अली खान ने किए महाकाल के दर्शन, शिव भक्ति में दिखीं लीन: Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी मस्ती और चुलबुलापन से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। अक्सर ही सारा अली खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं। सारा अली खान पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में रहीं। करीब 5 सालों बाद सारा की किसी फिल्म को इतना प्यार मिला है। वहीं सारा अली खान ने भी विक्की कौशल के साथ मिलकर इस फिल्म का प्रमोशन जमकर किया। अभिनेत्री ने तो फिल्म की सफलता के लिए मंदिर, मस्जिद में भी माथा टेका।

वहीं सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और फिल्म हिट हो चुकी है। आपको बता दें कि 2 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सफलता के लिए भी अभिनेत्री सारा अली खान बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आई थीं। वहीं अब इस फिल्म की सफलता के बाद सारा अली खान फिर से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने और धन्यवाद प्रेक्षित करने उज्जैन आईं।

सारा अली खान ने महाकाल के दर्शन किए

उज्जैन में शनिवार शाम अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सफलता के बाद सारा अली खान महाकाल के दरबार में पहुंचीं और उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद संध्या आरती में लगभग एक घंटे तक बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं। भगवान के दर्शन-पूजन के लिए अभिनेत्री सारा अली खान कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं, जहां उन्होंने कुछ समय बिताया। अब वहां से वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अभिनेत्री सारा अली खान बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान परंपरागत वेशभूषा साड़ी में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने संध्या आरती में आंखें बंद कर मंत्रों का जाप भी किया। आरती के दौरान वह ढोल नगाड़ों की थाप पर मंत्रमुग्ध नजर आईं। वह पूजा आरती के दौरान आंखें बंद कर भगवान महाकाल शिव का जाप करते हुए ध्यान लगाकर बैठी रहीं। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिस पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सारा अली खान का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह गुलाबी रंग की साड़ी पहने और खुद को ऊपर से नीचे तक, ढके हुए दिखाई दे रही हैं। बाएं हाथ में चूड़ी पहने और सिर पर पल्लू रखे सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने भगवान के सामने हाथ जोड़ उनका धन्यवाद किया। उन्होंने महाराज नंदी पर लगे चंदन से खुद को माथे पर टीका भी लगाया। आरती ली और फिर उनके कान में अपनी मनोकामना भी कही।


आपको बता दें कि सारा अली खान बीते 31 मई को कोटि तीर्थ कुंड पर पहुंची थीं, यहां लगभग एक घंटे उन्होंने ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया था, जिसके बाद वह महाकाल मंदिर में सुबह 7:00 बजे होने वाली आरती में शामिल हुई थीं। इंदौर से 11:30 बजे उनकी फ्लाइट थी, जिससे वे रवाना हों गईं।

 

 

 

 

Exit mobile version