मजेदार जोक्स- सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो, बहू.

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’ और ये बात शत प्रतिशत सही भी है क्योंकि जब हम खुश रहते है तो हमारे मन और दिमाग दोनों ही स्वस्थ रहते है और  हमारी हंसी कई मर्ज की दवा भी होती है और इसीलिए हमे हमेशा ही खुश रहना चाहिए और  आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

1..बीवी सोहर से लड़ रही थी,
सोहर ने तंग आकर अपनी साँस को Whatsappकिया…
“आपकी प्रोड्क्ट मेरे मुताबिक नहीं है, और मैं इसे लौटा कर आपसे एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ”
थोडी देर में साँस ने जवाब दिया – “वॉरंटी खत्म हो चुकी है,रिफंड या एक्सचेंज की पोलीसी नहीं है,
प्रोडक्ट की पर्फोमेन्स बेहतर करने के लियेबालों से पकड़ कर दिन में 2 दफा धुलाई करें…
और वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंध कर दिया है…”

 

2.पप्पू नौकरी के लिए साक्षात्कार देने गया..

साक्षात्कार लेने वाला – आप कितना बड़ा खतरा उठा सकते हैं…
पप्पू – सर, भगवान से अगले जन्म में भी यही पत्नी मांगी है, जो अभी है।
फिर क्या, जवाब के बाद पप्पू को तुरंत नौकरी मिल गई…

 

3.विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ…

‘इनसे पूछना पड़ेगा’ और…

विवाहित पुरुषों द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ…

‘उससे क्या पूछना’

 

4.मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।

सास बाहर से लौटी,फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा –“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?

बहू – बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।

 

5.Teacher : छोटी मधुमक्ख़ी तुम्हें क्या देती है ?
पप्पू : “Honey”
Teacher : And पतली बकरी ?पप्पू : “Milk”
Teacher : और मोटी भैंस ? पप्पू : “Home Work”
ले लप्पड़… दे… थप्पड़…

 

6.गुड्डू का होंठ जला हुआ था.

पवन- होंठ कैसे जला?

गुड्डू- बीवी को छोड़ने स्टेशन गया था.

ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया.

7.एक मुर्गी के बच्चे ने अपनी माँ से पूछा ?

“माँ… इंसान पैदा होते ही अपना नाम रख लेते है…

हमलोग अपना नाम क्यों नहीं रखते…”

.माँ ने कहाँ  – “बेटा, अपनी बिरादरी में नाम ,मरने के बाद रखा जाता है !!!”

चिकेन टिक्का,चिकेन चिली,चिकेन तंदूरी,चिकेन मलाई,चिकेन कढ़ाई.. etc… etc..

8.डॉक्टर ने मरीज की जांच करने के बाद कहा…

“ये कोई पुरानी बिमारी है
जो आपके शरीर को धीरे धीरे खा रही है”

मरीज – “डॉक्टर साहब थोड़ा धीरे बोलियें वो बिमारी
बहार ही बैठी है…”

 

9.प्रोफेसर – “रमेश तूम बताओ,
चाय नुकसानकारक है या फायदेमंद ??”
Ramesh – “नुकसानकारक !” प्रोफेसर – “राजू तूम बताओ…”
Raju – “फायदेमंद…”प्रोफेसर – “पप्पू, तूम बताओ…”
Pappu – “सर, अगर चाय पिलानी पड़़े तो
नुकसानकारक है और मुफ्त में पीने को मिले तो फायदेमंद…!!!”

10.संता (बंता से) – कल रात तुम अपने बच्चे को बहुत पीट रहे थे,
आखिर ऐसी क्या गलती हो गई उससे?
बंता – दरअसल 15 दिन बाद उसका रिजल्ट आने वाला है
और मैं आज ही 1 महीने के लिए
Tour पर जा रहा हूं…