अब विराट नहीं बल्कि रोहित शर्मा होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, सौरव गांगुली ने बताई इस फैसले की असली वजह

विराट कोहली क्रिकेट के एक धुरंधर बल्लेबाज है उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर इंडियन क्रिकेट टीम को काफी सारी जीत दिलाई है. लेकिन अब उनके हाथ से वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी छीन ली गई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार यानी कि 8 दिसंबर को इस बात की घोषणा की है कि अब वनडे क्रिकेट टीम की कमान विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा के हाथ में होगी. इस फैसले के बाद बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने अपना बयान दिया है. गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपने का फैसला बीसीसीआई और सिलेक्टर्स ने मिलकर किया है. पूर्व खिलाड़ी में यह भी खुलासा किया भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली से टी20 की कप्तानी ना छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी.

गांगुली ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि बोर्ड द्वारा यह फैसला मजबूरी में लिया गया है. विराट कोहली ने पहले टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी खुद छोड़ी थी. इसके बाद सिलेक्टर्स को यह बात बिल्कुल भी सही नहीं लगी कि वह वनडे में टीम की कमान संभाले. सिलेक्टर्स और क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मिलकर इस बात का फैसला किया गया कि टेस्ट मैच की कमान अब यानि लाल गेंद वाले मैच की कप्तानी विराट कोहली करेंगे जबकि वाइट गेंद से खेले जाने वाले मैच यानी की t20 में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में सौंप दी जाएगी. बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली इस फैसले की पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इसके कईं कारण रहे हैं जिसके कारण बीसीसीआई को यह फैसला लेना पड़ा था.

पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली का कहना है असल में बीसीसीआई में विराट कोहली से टी20 मैच की कप्तानी ना छोड़ने की काफी रिक्वेस्ट की थी. लेकिन विराट कोहली ने किसी की भी नहीं सुनी. जिसके बाद बीसीसीआई को वनडे मैच में टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में देना बिल्कुल भी सही नहीं लगा. क्रिकेट बोर्ड को या सही नहीं लग रहा था कि वाइड गेंद से खेले जाने वाले दो अलग-अलग फर्मेंट में भारतीय टीम के दो अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी करें यही कारण है कि टी-20 के साथ वनडे मैथ की कप्तानी भी अब रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. प्रेसिडेंट का यह भी कहना है कि उन्होंने पर्सनली विराट कोहली है इन सब मैटर पर बात की थी.

सौरव गांगुली का यह भी कहना है कि बोर्ड ने जो भी फैसला लिया है वह टीम के हित के लिए लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पहले से काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखाई देगी. आगे सौरव गांगुली का कहना है पुणे टीम इंडिया के लिए रोहित की कप्तानी पर काफी विश्वास है. यह भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अच्छे हाथों में चली गई है. विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जो योगदान की है हम उसके लिए उनके आभारी हैं. वैसे सौरव गांगुली द्वारा दिए गए बयानों से एक बात तो साफ हो गई है. विराट कोहली ने टी20 मैच की कप्तानी छोड़ कर अपने वनडे मैच की कप्तानी भी करवा दी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने विराट कोहली का वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाने की घोषणा कर दी है.