सितारों से भी कईं ज्यादा खूबसूरत है क्रिकेट गुरु सचिन तेंदुलकर का घर, जानिए क्या है इस आशियाने में ख़ास…

क्रिकेट की जगत की जानी मानी हस्तियों में सबसे उपर की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम एक है. देश में उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है वहीं विदेशो में भी उनकी बहुत इज़्ज़त है. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि लोग अक्सर उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में भी जानना चाहते है.

आज हम सचिन के खूबसूरत घर के बारे में बताने जा रहे है. उनका घर किसी आलीशान होटल से कम नहीं है. जो लोग घर देख लेंगे वो यही कहेंगे कि यह कोई महल से कम बिलकुल नहीं है. तो आइए देखते है सचिन का घर जहा वो अपने पूरे परिवार से साथ रहते है.

बता दे सचिन मुंबई के बांद्रा में एक लुक्सुरिओउस घर में रहते है. उनका तीन मंज़िल घर में सभी आधुनिक सुविधाओं है. घर पर इतने अच्छे से कम किया गया है कि इस घर का इंटीरियर सबसे अलग और हटकर लगता है इसीलिए घर को बनाने में 4 साल का समय लगा था.

गौरतलब है कि घर के साथ साथ इसका गार्डन एरिया में बेहद शानदार है. गार्डन में तरह तरह के देशी और विदेशी पेड़ पौधे है. घर के चारों कोने यूनिक तरीके से निर्मित हैं आपको बता दे की खुद सचिन ने अपनी मौजूदगी में इसे डिजाइन को करवाया था.

दरअसल सचिन के घर का फर्नीचर विदेशों से आया है. जैसा कि हम जानते है सचिन मराठी है इसीलिए उन्हें गणेश जी बहुत प्रिय है. घर के निचले हिस्से में भगवान गणेश की एक मूर्ति बनवाई है.

उनके घर में 2 बेसमेंट फ्लोर और जमीन के ऊपर 3 मंजिला इमारत है जिसे ये घर कुल मिलाकर 5 मंजिल का घर हो जाता है पर बाहर से ये सिर्फ तीन मंजिला का ही दिखता है. जानकारी के लिए बता दे की उनके घर के पार्किंग में 45 से 50 कारें पार्क हो सकती हैं.

बहरहाल घर 6000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है और इसकी कीमत 40 से 45 करोड़ बताई जाती है वही बात करे सिक्योरिटी के बारे में तो घर में चारो तरफ मोटी दीवारों और CCTV कैमरे लगाए गए हैं.

अपने इस घर में शिफ्ट होने से पहले सचिन ने कहा था की “सभी का अपने घर का सपना होता है और मेरा भी था. मैं अपना सपना पूरा करने के बाद बहुत खुश हैं”.

वहीं घर का पहला फ्लोर सिर्फ उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा कहा है. तो वही दूसरे फ्लोर को उनके और उनकी पत्नी अंजली के हिसाब से बनाया गया है. घर की छत पर एक जिम है जो आधुनिक तकनीक से लैस है. सचिन एक स्पोर्ट्स पर्सनल है इसीलिए वे फिट रहना पसंद भी करते है.