अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाने वाली ये एक्ट्रेस ‘साथ निभाना साथिया’ में कर चुकी है काम, देखें Viral तस्वीरें

इन दिनों निर्देशक अनुराग कश्यप का नाम हर किसी की जुबान पर है. दरअसल इसका कारण एक एक्ट्रेस व मॉडल है. जिन्होंने हाल ही में अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि पायल घोष हैं. पायल घोष ने बीते दिनों अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद से ही वह लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. बता दें कि पायल ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 की तेलुगु फिल्म ‘प्रायनम’ से की थी. ऐसे में अब हर कोई इंटरनेट पर उन्हें सर्च करके उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है.

जबरन छेड़छाड़ का लगाया इलज़ाम

पायल ने साल 2017 में आई फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ से बॉलीवुड की तरफ रुख किया था. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे दिग्गज अभिनेता लीड रोल में नज़र आए थे. वहीँ अब पायल घोष का नाम हर किसी के ज़हन में आ रहा है. अभिनेत्री ने अनुराग कश्यप जैसे जाने माने फिल्म निर्माता पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा दिया है. इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री का यह कहना भी हबी कि अनुराग उनके सामने बिना कपड़ों के आ गए थे और उनके साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश कर रहे थे.

 

‘साथ निभाना साथिया’ का रही हैं हिस्सा

शनिवार को एक ट्वीट जारी करके पायल घोष ने पब्लिक को बताया कि किस तरह से अनुराग कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है. इतने बड़े फिल्म निर्देशक पर ऐसे आरोप लगाने वाली इस एक्ट्रेस ने स्टार प्लस के जाने माने शो ‘साथ निभाना साथिया’ में भी काम किया है. साल 2016 में उन्होंने देवोलीना भट्टाचार्जी संग स्क्रीन साझी की थी. शो में उन्होंने पायल का ही किरदार अदा किया था. इसके इलावा हम पायल को ‘मिस्टर रास्कल’ जैसी तेलुगु फिल्मों में भी देख चुके हैं. बता दें कि अभिनेत्री ने अपने एक्टिंग के सपने को सफल करने के लिए अपना घर तक छोड़ दिया था. कहा जाता है उनके पेरेंट्स उनके इस इंडस्ट्री में ज्वाइन करने से खफा थे.

लंबे समय से बताना चाहती थीं सच

अनुराग कश्यप पर लगाए आरोपों पर बात करते हुए पायल घोष ने ईटी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “मैं बहुत समय से यह सच सबके सामने लाना चाहती थी. आज आख़िरकार मुझे लगा कि सही समय आ चुका है. मैंने अपने साथ हुई घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया था. ऐसा तवीत मैंने मीटू आन्दोलन के समय किया था लेकिन सबने मुझसे वह पोस्ट डिलीट करने के लिए कह दिया था. मुझे धमकियां दी गई कि ऐसा करने से मुझे काम मिलना बंद हो जाएगा. मेरे मैनेजर ने भी मुझे ट्वीट डिलीट करने को बोल दिया था. इसलिए मैंने बाद में उस पोस्ट को हटा भी दिया था. इस ट्वीट के बाद अनुराग कश्यप ने मुझे व्हाट्सएप पर ब्लाक कर दिया था.”

अनुराग कश्यप का है ये कहना

वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में अब अनुराग कश्यप ने अब सफाई पेश की है. उनका कहना है कि उन पर लगाए सभी इलज़ाम बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि, “मुझे चुप करवाने के लिए बहुत समय ले लिया. इतना झूठ बोल दिया कि एक औरत होते हुए भी दूसरी औरत को संग घसीट लिया है. थोड़ी मर्यादा तो रख लेती मैडम. बस यही कहूँगा यह सब आरोप झूठे हैं.”