Site icon NamanBharat

मुंबई में बेहद लग्ज़री घर में रहता है ऋतिक रोशन का परिवार, देखिए इस आलिशान महल की खूबसूरत विडियो

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन भले ही फिल्मों से थोड़े दूर नज़र आ रहे है मगर उनकी फैन फॉलोइंग ज़रा भी कम नहीं हुई है. वे अपने फैंस के बीच ग्रीक गॉड से जाने जाते है. वे अपने हैंडसम लूक और मस्क्युलर बॉडी से ग्रीक गॉड कहलाते है. तो आइए आज हम जानते है कि ये ग्रीक गॉड कितने आलीशान घर में रहते है और उनका घर कहा स्तिथ है.

बता दे वैसे तो ऋतिक की बहुत सारी प्रॉपर्टीज है मगर वे मुंबई के जुहू स्तिथ घर में रहते है. खबरों के मुताबिक ऋतिक का यह आलीशान घर 3000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. घर का डेकोरेशन खास तौर से ऋतिक की पसंद को ध्यान में रखकर किया गया है. बहुत बड़े बड़े डिजाइनर्स ने मिलकर इस घर को डिजाइन किया है जो बेहद खूबसूरत है. ऋतिक को ग्रीस का शहर सैंटोरिनी बेहद पसंद है, जो अपने सफ़ेद और नीले आर्किटेक्चर के लिए फेमस है. इसी को ध्यान में रखते हुए उनके घर में भी इन रंगों यानी नीले और सफ़ेद का इस्तेमाल किया गया है.

उनके घर का ऑफिस स्पेस गौर करने लायक है. ऋतिक के घर में एक बेहतरीन ऑफिस स्पेस भी है जिसे बेहतरीन पेंटिंग्स और लकड़ी के सामान से डेकोरेट किया गया है. ऋतिक के घर में आपको स्टोन भी देखने को मिलेंगे जो घर के लुक को और और भी शानदार बनाते हैं, साथ ही ऋतिक के घर की दीवारों पर आपको मोटिवेशनल कोट्स भी देखने को मिलेंगे जैसे ‘शोल्ड, कोल्ड, व्वूड दिड’. आपको बता दें कि ऋतिक के इस आलीशान घर में एक पियानो भी है, जिस पर तीन मास्क लगे हैं, यह एक आर्ट वर्क है जिसे खुद ऋतिक और उनके दोनों बच्चों रिहान और रिदान ने मिलकर बनाया है. यह घर की शोभा में और चार चांद लगा देते है.

 

मगर बता दे कि ऋतिक ज़्यादा दिन फिल्मों से दूर नहीं रहने वाले है और के इस साल फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आने वाले हैं. ख़बरों की मानें तो इस फिल्म में ऋतिक के अपोजिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली हैं. पिछले साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुई थी और दोनो ने है शानदार प्रदर्शन किया था. एक फिल्म थी सुपर 30 जिसमे की ऋतिक ने एक रियल लाइफ टीचर का रोल किया था जिसे बहुत सरहाया गया था. फिर रिलीज हुई थी उनकी एक्शन फिल्म वॉर जिसमे वे टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में भी ऋतिक के रोल को बहुत सरहना मिली थी. दोनो फिल्मों ने ही 100 करोड़ से ज़्यादा कमाई की थी.

Exit mobile version