फनी जोक्स : शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई ,उसकी सासु माँ ने उसे भैंस को चारा डालने के लिए बोला और फिर जो हुआ जानकर हो जायेंगे लोटपोट

जीवन में खुश रहना भी एक कला होती है और वो भी व्यक्ति इस कला को सीख लेता है वो अपने जीवन में जरुर ही सफल हो जाता है और वही एक प्यारी सी  मुस्कान मानसिक तनाव से मुक्ति पाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है | लेकिन, इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अगर कोई चीज है जो चंद सेकेण्ड का ही सही सूकून देती है तो वो है जोक्स या चुटकुले यही वजह हैं कि सारी दुनियां में ये जोक्स बड़े पॉपुलर रहते हैं| और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ख़ास आपके लिए कुछ ख़ास जोक्स सिलेक्ट कर के लाए हैं जिन्हें पढने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी तो फिर डर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हँसाने का ये सिलसिला

1.महेश रमेश से- अच्छा ये बता
पत्नी की दृष्टि में पति कब तक परमेश्वर रहता है?
रमेश- गहरी सांस लेते हुए,
जब तक उसे दूसरी पुजारिनों का पता नहीं चलता

 

2.लड़कों को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने रोका
पुलिस- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो????,
ये सुनते ही चारों पीछे देखने लगे और एक साथ बोले- सालो, पांचवा
कहां गिर गया, जिसने पार्टी देनी थी?

 

3.पप्पू – बेकार ही कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती नहीं मानती हैं,
मेरी वाली तो रोज मानती है…!
गप्पू – अच्छा, क्या बोलती है..?
पप्पू – कहती है, गलती हो गई तुमसे शादी करके..!

5.एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला और बाहर
अपनी भैया की गर्ल फ्रेंड को देख कर बोली…
आप रोज मेरे भैया से मिलने आती हो,
आपका खुद का भैया नहीं है क्या…?

 

6.लड़की – मम्मी पानी दे दो, मम्मी – खुद से ले ले
लड़की – दे दो ना मम्मी
मम्मी – फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा
लड़की – जब थप्पड़ मारने आओगी, तो पानी ले आना…!
मम्मी बेहोश होते-होते बची…

 

7.बेरोजगारी से तंग आकर जो लोग
बाबाजी बन जाते है…
बाद में लोग उसी के पास
रोजगार के लिये ताबीज बनवाने
पहुंच जाते है

8.पति- तुम मुझे बात बात में अपनी मां के पास जाने की….
धमकी देती हो… क्या अच्छी बात है…..?
पत्नी- ठीक है…. अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है….
मां को यहीं बुला लूंगी….!!

 

9.मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- ” मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!”

 

10.एक छोरा 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर चलने लगा।
टीचर: क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या?
छोरा : वो बात नहीं है
मैं जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे पूछ रहा है।

11.पप्पू के दांत में कीड़ा लग गया वो चिरकुट बाबा के पास गया और इलाज़ पूछा
चिरकुट बाबा: चार दिन तक शाम को दारू के साथ नमकीन लो
और पांचवें दिन सिर्फ दारू लेना, कीड़ा जरूर निकल जाएगा।
पप्पू ने चार दिन तक दारू -नमकीन लिया और पांचवें दिन सिर्फ दारू ।
कीड़ा बाहर निकला और बोला- आज नमकीन नहीं है क्या..?

12.पप्पू की गाँव के पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान – मैं तेरी चटनी बना दूंगा,
पप्पू – अबे जा ,
मैंने अच्छे अच्छों को पानी पिलाया है,
पहलवान हैरानी से – कैसे ?
पप्पू – मैं होटल में वेटर हूँ

13.इस दुनिया में दिमाग ही सिर्फ एक ऐसी चीज है….
जिसे खाया, चाटा, गर्म, ठंडा और….
खराब किया जा सकता है….!
यहीं नहीं….
इसमें गोबर एवं भूसा भी भरा जा सकता है….!!