Site icon NamanBharat

प्लास्टिक शील्ड में कवर हुआ शाहरुख खान ‘मन्नत’, जानें क्या है सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरों का सच

देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना के केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और मुंबई में देखने को मिल रहे है। ऐसे में आम लोगों के अलावा बॉलीवुड में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। वहीं बच्चन परिवार से लेकर अनुपम खेर का परिवार समेत कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

हाल ही में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया था। इतना ही नहीं टीवी जगत के कई स्टार्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस बीच खबर सामने आ रही है कि कोरोनो के डर से बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने अपना पूरा घर प्लास्टिक से कवर करवा दिया है।

प्लास्टिक में कवर हुआ ‘मन्नत’

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के घर मन्नत की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें शाहरुख का घर चारों तरफ से प्लास्टिक शीट से कवर किया हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि किंग खान ने कोरोना वायरस के बचने के लिए अपनी और अपने परिवार की सेफ्टी के लिए ऐसा कदम उठाया है। क्योंकि बीते कुछ दिन पहले ही में WHO ने बताया था कि कोरोना हवा से भी फैल रहा है। वहीं कुछ लोगों का अंदाजा है कि शाहरुख ने मुंबई में जारी बारिश के चलते ऐसा किया है। हालांकि अभी तक शाहरुख ने इस बात की कोई पुष्टि नही की है।

बच्चों के साथ बीता रहे हैं फुर्सत के पल

बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान अपना पूरा समय अपने बच्चों और परिवार के साथ बीता रहे हैं। क्योंकि कोरोना वायरस के चलते बहुत पहली ही शाहरुख खान ने अपने दोनों बड़े बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान को विदेश से मुंबई वापिस बुला लिया था जिसके बाद शाहरुख अपनी पत्नी गोरी खान और अपने तीनों बच्चों के साथ फुर्सत के पर बिता रहे हैं।

लोगों की मदद कर रहें हैं किंग खान

जहां एक तरफ सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं वहीं शाहरुख खान भी पिछले 3 महीने से लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं शाहरुख ने अपना एक 5 मंजिला ऑफिस भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बीएमसी को दे रखा है। जबकि सरकार की मदद के लिए शाहरुख 25 हजार PPE किट दे चुके हैं। वहीं शाहरुख ने एक महीने तक मुंबई के 5,500 परिवारों को खाना और जरूरत का सामान, साथ ही मजूदरों को खाना मुहैया करवाने का एलान किया है।

अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट का जिक्र करें तो शाहरुख आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आए थे जिसके बाद किंग खान स्क्रीन से गायब हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि बहुत शाहरुख फिल्मों में नजर आएंगे।

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़े रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version