शाहरुख़ की ‘कल हो न हो’ फिल्म में दिखने वाली ये बच्ची अब हो गई है बड़ी, फ़ोटोज़ देख कर आप भी धोखा खा जाएंगे

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि साल 2000 के दौर में बाल कलाकार के रूप में काम करने वाले बच्चे अब बड़े हो गए हैं उन्हीं में आज से 17 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘कल हो ना हो’ में एक कलाकार लोगों को खूब पसंद आई थी. इसमें बाल कलाकार का रोल झनक शुक्ला ने निभाया था. आज वह क्यूट सी झनक काफी बड़ी हो चुकी हैं और अब इन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. चलिए बताते हैं इनके बारे में:-

दरअसल झनक शुक्ला, टीवी एक्ट्रेस सुप्र‍िया शुक्ला की बेटी हैं. सुप्र‍िया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर झनक की ओर से पोस्ट शेयर की है. इसमें झनक के अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत से लेकर अभी वे क्या कर रही हैं, इन सब बातों को बताया है. उन्होंने लिखा- “टीवी से मेरा रिश्ता काफी पुराना रहा है. मेरे मम्मी- पापा इंडस्ट्री में काफी वक्त से काम कर रहे हैं, इसलिए टीवी की दुनिया में पैर रखना मेरे लिए ज्यादा कठिन नहीं था. जब मैं छोटी थी, तो अक्सर अपनी मम्मी के साथ शूट पर जाती थी. वहीं से मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई”. ”मुझे सबसे पहले एक बैंक की ऐड के लिए सिलेक्ट किया गया. इमोशनल मैं बचपन से ही हूँ और उस ऐड में मेरे किरदार की रिक्वायरमेंट भी इमोशनल थी. इसलिए वो चीज काम कर गई और वो ऐड ‘बेस्ट एडवर्टाइजमेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता. उसके बाद मुझे मेरा सुपरहिट शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ मिला. मुझे याद हैं मैं करीब 7 साल की थी. जब पापा मुझे सेट पर लेकर जाते और सब कुछ वही संभालते.

आगे लिखा है ”एक्टिंग मेरे लिए इतना कठिन काम नहीं रहा. मुझे बहुत इजी लगता था, सेट पर काफी मस्ती होती. मुझे स्कूल का भी इतना प्रेशर नहीं था. मेरे टीचर काफी कॉपरेट करते रहे. पढ़ाई मेरी हमेशा जारी थी. एक शो हिट होने के बाद मुझे और काम मिलने लगा. ‘कल हो ना हो’ जैसी बड़े पर्दे की फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की फिल्म ‘वन नाइट विद किंग’ जैसी फिल्म में भी काम करने का मौका मिला था. लेकिन फिर भी पढ़ाई मेरी पहली प्राथमिकता थी. मैंने टीवी से ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया. मेरे पेरेंट्स का एक विचार था कि पहले ग्रेजुएशन पूरी हो, उसके बाद जो तुम्हे करना है वो करो, इसलिए टीवी से नाता खत्म कर, मैंने पढ़ाई पर ध्यान दिया.

क्योंकि हिस्ट्री मेरी दिलचस्पी ज्यादा थी इसलिए मैंने अपनी मास्टर्स भी आर्कियोलॉजी में की. मैंने कभी काम का तनाव फील नहीं किया. बचपन में, जरूर बोलती थी कि बड़ी होकर अभिनेत्री बनूंगी. लेकिन अब समझ आया कि एक्टिंग कितना मुश्किल करियर ऑप्शन है. मैं अपनी मम्मी को दिन-रात शूट करते हुए देखती हूं. तो उसी से समझ जाती हूं कि ये कितना मुश्किल है. कुछ लोग मुझे पूछते हैं एक्टिंग करियर में वापस आने का कब मन है. लेकिन मैं सच बताऊं तो एक्टिंग को मैं एक लंबे करियर के तौर पर नहीं देख पाती क्योंकि एक न एक दिन आपकी जगह कोई और लेगा. बिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा चल रहा है. फिलहाल फोकस अपने बिजनेस पर है, इन दिनों एक साबुन बनाने का काम शुरू किया है. अगर वो काम कर गया तो पहाड़ों में जाकर अपनी बाकी जिंदगी बिताउंगी. यही समय है खुद के लिए क्या पता कल हो न हो.

बता दें झनक ने कल हो ना हो से बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट एक्ट‍िंग डेब्यू किया. इसके बाद झनक 2006 में फिल्म डेडलाइन सिर्फ 24 घंटे और वन नाइट विथ द किंग में दिखी. झनक ने टीवी शो कर‍िश्मा का कर‍िश्मा में रोबोट का किरदार किया. सोन परी, हातिम, गुमराह में भी झनक चाइल्ड आर्ट‍िस्ट के तौर पर दिखी . बेशक झनक बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से दूर हैं पर सोशल मीड‍िया पर वे काफी एक्ट‍िव हैं. समय के साथ-साथ उनका लुक चेंज हो चुका है.