बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख़ खान, 15 मिनट की मुलाकात के बाद भीड़ के आगे जोड़ दिए हाथ

शाहरुख़ खान और गौरी खान इस वक़्त गहरे सदमे से जूझ रहे हैं इसका कारण उनका बेटा आर्यन खान है. एनसीबी द्वारा ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को हर बार कोर्ट से हार का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल एक बार फिर से कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है यानि आर्यन को अब कुछ दिन फिर से जेल में ही गुज़ारने पड़ेंगे. वहीँ कुछ देर पहले ही शाहरुख़ खान अर्थोर रोड वाली जेल में बेटे से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. ख़बरों के अनुसार यह मीटअप केवल 15-20 मिनट तक का ही रहा था. आर्यन खान की जमानत याचिका सेशंस कोर्ट ने ख़ारिज करदी जिसके बाद अब शाहरुख़ बेटे से एक बार मिलने गए थे.

सुबह ही पहुँच गए थे जेल

बता दें कि बेटे आर्यन को इतने दिनों से जेल में देख कर शाहरुख़ और गौरी खान काफी चिंतित हैं और लगातार उनकी जमानत की दुआएं मांग रहे हैं. वहीँ शाहरुख़ के फैन्स भी उन्हें इस घडी में सपोर्ट कर रहे हैं. 21 दिनों से बेटे से लगातार दूर रहने के बाद अज आख़िरकार शाहरुख़ की हिम्मत टूट ही गई और वह सुबह- सुबह आर्यन को मिलने के लिए आर्थर रोड स्तिथ जेल में मिलने के लिए पहुँच गए. करीब 19 मिनट तक बातचीत के बाद वह वहां से निकल लिए. ख़बरों के मुताबिक आर्यन से शाहरुख़ की पहले फोन पर बात करवाई गई थी. जेल में उनके साथ उनके परिवार वालों की अक्सर विडियो कॉल करवाई जाती थी. लेकिन अब आख़िरकार शाहरुख़ खान के सबर का बाँध टूट चुका है और वह गुरुवार की सुबह बेटे से मिलने के लिए चल दिए.

नही मिला स्पेशल ट्रीटमेंट

बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान के साथ जेल में ठीक वैसा ही बर्ताव किया गया, जैसा कि आम कैदियों के रिश्तेदारों से किया जाता है. उनकी एंट्री से लेकर एग्जिट तक कानूनी नियमों के अनुसार हुई. उन्हें किसी तरह का कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया था. यहाँ तक कि उनका आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज जांच कर ही उन्हें जेल के अंदर टोकन के साथ भेजा गया था. हालाँकि शाहरुख़ जैसे बड़े दिग्गज स्टार को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट न होना फैन्स के लिए बेहद आश्चर्य की बात है.

जोड़ दिए थे हाथ

आर्यन और शाहरुख़ खान ने अपने मीटअप के दौरान कुछ समय बातचीत की. दोनों के बीच एक गिलास फेसिंग मौजूद थी साथ ही दोनों तरफ एक इण्टरकॉम भी मौजूद था. इसके इलावा जिस रूम में उनकी बातचीत हुई वहां 4 गार्ड्स भी शामिल थे. समय पूरे होते ही शाहरुख़ खान वहां से बाहर निकल गए थे. वहीँ एक वायरल विडियो के अनुसार शाहरुख़ जब वहां से बाहर की तरफ निकले तो मीडिया की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया था जिसके बाद उन्होंने वहां कुछ भी कहने से मना किया लेकिन जब मीडिया वाले दूर नहीं सटे तो उन्होंने हाथ तक जोड़ दिए. वहीँ आर्यन भी दुःख में बैरक के एक कोने में जाकर चुपचाप बैठे रहे और उन्होंने किसी से कोई बातचीत नहीं की. जहाँ एक तरफ सबको यकीन था कि 20 अक्टूबर वाली सुनवाई में आर्यन को बेल मिल जानी है वहीँ कोर्ट ने एक बार फिर से सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.