शाहरुख़ खान की 4 करोड़ रूपये वाली ‘वैनिटी वैन’ लग्जरी में देती है बड़े बंगलों को मात, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख़ खान को किंग खान के नाम से भी जाना जाता है. किंग होने के नाते उनका रहन-सहन भी राजा महाराजा से कम नहीं है. वह मन्नत नाम के बंगले में रहते हैं. लेकिन बंगले के इलावा भी उनकी राजशाही में कोई कमी नहीं है. बॉलीवुड एक्टर्स का वैनिटी वैन से ख़ास ताल्लुक रहा है. शूटिंग के दौरान इसी वैन में बैठ कर स्टार्स अपना फ्री समय बिताते हैं. ऐसे में उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसका ख्याल वैनिटी वैन में भरपूर रखा जाता है. वहीँ बात शाहरुख़ की वैनिटी वैन की करें तो यह किसी खूबसूरत महल से कम नहीं है. आज के इस पोस्ट में हम आपको किंग खान की वैनिटी वैन की खासियत व कीमत बता रहे हैं, वैन की इनसाइड तसवीरें देख कर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.

वैन में हैं लग्जरी फीचर्स

शाहरुख खान ने अपनी मेहनत और लगन से इतना पैसा कमा लिया है कि अब उनके पास ऐशों- आराम की हर चीज़ मौजूद है. भले ही बात महंगी कार की हो या फिर उनकी वैनिटी वैन की, हर वस्तु को शाहरुख़ खान ने खुद अपने लिए पसंद किया है. उनकी वैनिटी वैन आम स्टार्स की वैन से काफी बड़ी है साथ ही इसमें कईं तरह के लग्जरी व कम्फर्ट फीचर्स दिए गए हैं. इस वैन में इलेक्ट्रोनिक इक्विपमेंट, बेस्ट फर्नीचर और महंगा इंटीरियर डिजाईन किया गया है. यह वैन दिखने में किसी आलीशान महल का हिस्सा लगती है.

करोड़ों की है कीमत

बता दें कि शाहरुख़ खान के पास जो वैनिटी वैन है, उसका मॉडल वॉल्वो BR9 है. इस वैन को दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वैन की कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये है. देखा जाए तो इतनी महंगी वैन की जगह हम एक बड़ा बंगला भी कह्रीद सकते हैं. लेकिन किंग खान के लाइफस्टाइल की बात ही अलग है. उनकी लग्जरी वैन अपने आप में बेहद ख़ास है. इसके अंदर का बड़ा स्पेस इसे और भी बेहतरीन बनाता है.

पार्किंग में 8 से 10 कारों की घेरती है जगह

इस वैनिटी वैन की एक खासियत यह भी है कि यह आकर में काफी बड़ी है. इतनी बड़ी कि आप इसकी जगह 8 से 10 गाड़ियाँ एकसाथ पार्क कर सकते हैं. इस वैन को पूरी तरह से डिजिटल किया गया है. इसको आईपैड से कनेक्ट किया गया है. यानि बैठे बैठे अपने आईपैड स्क्रीन से हम वैन को कंट्रोल कर सकते हैं.

शावर से लेकर टॉयलेट भी है मौजूद

इस वैनिटी वैन में पेंट्री सेक्शन दिया गया है. साथ ही इसमें शावर एरिया, टॉयलेट, वार्डरोब और बड़ी एलईडी मौजूद है जो इसे एक चलता- फिरता आलिशान बंगला बनाती है. इसमें वेंटिलेशन सुविधा भी दी गई है. फर्श की बात करें तो इसका फर्श कांच से बना हुआ है जोकि इसके लुक को और भी प्रीमियम बनाता है. इस एक वैन की कीमत में आप मुंबई जैसे बड़े शहर में एकसाथ 4-5 घर खरीद सकते हैं.