शक्ति कपूर के पास है करोड़ों रुपयों की संपत्ति, जानिए कितना कमा रहे हैं अभिनेता

हिंदी सिनेमा जगत दमदार खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी मेहनत के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. लोगों को इनका अभिनय काफी पसंद आता था. बता दे शक्ति कपूर का फिल्म शक्ति कपूर नहीं बल्कि सिकंदरलाल कपूर है. शक्ति कपूर का नाम हिंदी सिनेमा जगत के उन अभिनेताओं में शामिल है जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अपने एक्टिंग करियर के दौरान शक्ति कपूर ने 700 से भी ज्यादा सुपरहिट मूवी में दमदार अभिनय किया. आज हैं अभिनेता भले ही फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन एक्टिंग में उतने ही सक्रिय रहते हैं. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए इस अभिनेता की नेटवर्थ के बारे में जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं शक्ति कपूर.

शक्ति कपूर ने जब अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी तभी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. कुर्बानी और रॉकी जैसी मूवी में अभिनेता ने खलनायक की भूमिका निभा कर सभी दर्शकों को हैरान कर दिया था. जानकारी के लिए बता दे शक्ति कपूर के पास करोड़ो रूपए की प्रॉपर्टी है और यह काफी आलीशान जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. networthdekho.com की रिपोर्ट के अनुसार शक्ति कपूर के पास लगभग 36.5 करोड रुपए की पंप प्रॉपर्टी है. और यह प्रॉपर्टी अभिनेता ने अपने दम पर हासिल की है. बता दे शक्ति कपूर की इनकम का मुख्य साधन उनकी एक्टिंग है. वह कुछ रियल्टी शो में गेस्ट और मेहमान बनकर शिरकत करते हैं इसीसे आजकल उनकी कमाई होती है.

जानकारी के लिए बता दे शक्ति कपूर इन दिनों परिवार के साथ मुंबई में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अभिनेता ने मुंबई में खुद का घर खरीदा हुआ है. इसके अलावा शक्ति कपूर के पास कई लग्जरीज गाड़ियां है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि इनके पास कौन-कौन सी गाड़ियां मौजूद है. शक्ति कपूर ने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी की ऊंचाइयों को छुआ है. शक्ति कपूर ने ज्यादातर फिल्मों में खलनायक और कॉमिक रोल अदा किए हैं. उनके फैंस को इनकी एक्टिंग काफी पसंद आती है और इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है.

जानकारी के लिए बता दें इस अभिनेता ने 1977 में आई मूवी खेल-खिलाड़ी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्टर ‘कुर्बानी और ‘रॉकी’ में दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए. इन दोनों फिल्मों के बाद शक्ति ने कभी भी अपनी लाइफ में पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी की ऊंचाइयों को छूते चले गए. बता दे इन फिल्मों में शक्ति कपूर ने विलेन का किरदार अदा किया था और फैंस को इनका यह रूप काफी ज्यादा भा गया था. जानकारी के लिए बता दे शक्ति कपूर को फिल्म रॉकी में विलेन के किरदार में दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त द्वारा चुना गया था और सुनील को शक्ति कपूर का नाम सुंदरलाल कुछ खास पसंद नहीं आया था. जिसके बाद सुनील ने इनका नाम बदलकर सुंदरलाल से शक्ति कपूर कर दिया. जानकारी के लिए बता दें इस अभिनेता ने कई सुपरहिट फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके दर्शकों को हैरान कर दिया था राजा बाबू’, ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’, ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘तोहफा’, ‘चालबाज’  जैसी मूवीस में दर्शकों को इनका भी ने खूब पसंद आया था.