मजेदार जोक्स : पत्नी – जब तुम शराब पीकर घर आते तो तब मेरे बहुत काम आते हो…पति -मगर वो कैसे..?

इस स्ट्रेस भरी लाइफ से हर कोई परेशान हैं| जिसकी वजह से हम हँसना भूल जाते हैं| हमे ये भी याद नहीं होता हैं की आखिरी समय हम कब खुल कर हँसे थे| हँसना हमारे सेहत के लिए एक मेडिसिन का काम करता हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं कि जोक्स मनोरंजन का सबसे सस्ता और अच्छा साधन हैं. ये आपको कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं. ये कई सारी संख्या में होते हैं. इन्हें आप अकेले भी पढ़कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. यही वजह हैं कि जोक्स पूरी दुनियां में पॉपुलर होते हैं|

 

आदमी – क्यों भाई आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे हो ? क्या हुआ है ?
कवि – नहीं भाई, जिस लड़की के लिये लिखता था, उसकी शादी हो गयी ।
आदमी – फिर तो विरह रस में कविता और भी अच्छी बनेगी न भाई !
कवि – तू समझ नहीं रहा भाई !
उसकी शादी मुझसे ही हुई है

टीचर: अच्छा तो फिर “ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए”…इसका मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी ?????

पत्नी – मेरे पुराने कपडे किसी को दान कर दूं क्या ?
पति – फेंक दे, दान क्या करना …
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत से गरीब, भूखी प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी …
पति – तेरे नाप के कपडे जिसको आ जाएं … वो भूखी प्यासी थोड़ी ना होगी !!!
*इसके बाद से पति घर से फरार बताया जा रहा है*

किसी ने एक शादी – शुदा आदमी से पूछा –
“आप शादी से पहले क्या करते थे ?
उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला –
“जो मेरा मन करता था”

L.K.G. का Boy: तू मुझसे शादी कलेगी?
Girl: नी… Boy: कल्ले ना!!!
Girl: नी मैं नी कलूंगी…
Boy: कल्ले, मैं तेको टॉफी दूंगा…
Girl: इसलिए तो नी कलनी, मेरी किसी ओल से कुलकुले में बात हो गयी है…

पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…!!!

एक दिन पत्नी घर आई तो पति कामवाली को बाँहों में लिये खड़ा था.
पत्नी (गुस्से से)–ये सब क्या हो रहा है?
पति (डरकर)–कसम से! मैंने तुम्हें समझकर इसे गले लगाया था.
पत्नी (गुस्से से)–तुम्हें इतना भी नहीं पता कि तुम किसको गले लगा रहे हो?
सीखो कुछ रामू से! मुझे गले लगाते समय वो किसी और के बारे में नहीं सोचता

पत्नी : जरा किचन से आलू लेते आना।
पति : यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।
पत्नी : तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो। एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…

कुछ लोग धन के नाम पर लड़ते हैं…
कुछ धर्म के नाम पर… तो कुछ
जाति के नाम पर लड़ते हैं…
सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो
नि:स्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं…!!!

बेटी- हमारे कॉलेज के सर बड़े ही हैंडसम और इंटेलिजेंट हैं, मुझे वो बहुत ही अच्छे लगते हैं
मां- शिक्षक या गुरू बाप के बराबर होते हैं बेटी
बेटी- मां तुम हमेशा अपने ही बारे में सोचती हो,
कभी मेरे बारे में भी तो सोचो

नयी नयी शादी हुई …
शादी के अगले दिन पति सुबह-सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है
पत्नी (नींद में से उठती हुई गुस्से में)- पानी क्यों डाला?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए!

वो बोली मेरी गली मे ना आया कर मेरे भाई
पकड़ लेंगे तेरे को,
में बोला- मुझे कभी Temple_Run वाला
बंदर नहीं पकड़ सका तेरे भाई क्या चीज़ है