72 की उम्र में भी शरत सक्सेना की फिटनेस है नौजवानों जैसी, लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस को किया हैरान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेताओं का फिट रहना बहुत ही जरूरी माना जाता है। अगर एक्टर्स फिट रहेंगे तो वह पर्दे पर जवान नजर आएंगे और उनकी बॉडी भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगी। हमने बॉलीवुड में बहुत से अभिनेताओं को देखा होगा, जो अपनी उम्र से ज्यादा यंग लगते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जो 72 साल के हैं लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है।

जी हां, हम जिस एक्टर से आपको मिलवाने जा रहे हैं वह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शरत सक्सेना हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। एक्टर शरत सक्सेना की उम्र 72 साल हो चुकी है लेकिन फिर भी वह इतने फिट और एक्टिव देखते हैं कि 30 साल की उम्र के लड़कों को भी उनसे जलन हो जाए। इन दिनों शरत सक्सेना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी फिटनेस देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।

शरत सक्सेना की कुछ तस्वीरें हाल ही में सामने आई थीं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शरद सक्सेना के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस हैरान हो गए। शरत सक्सेना की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। यह तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि एक्टर 72 साल की उम्र में खुद को काफी फिट रख रहे हैं।

आपको बता दें कि शरत सक्सेना अपनी बॉडी का हमेशा से ही ख्याल रखते आए हैं। अब एक बार फिर से वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनकी शानदार बॉडी फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही है। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शरत सक्सेना नाम से ही पोस्ट की गई है। हालांकि, यह शरत सक्सेना का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट है या नहीं इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।

वहीं अगर हम एक्टर शरत सक्सेना के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में ना सिर्फ नेगेटिव बल्कि कॉमेडी रोल के जरिए भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। शरत सक्सेना को बॉलीवुड में खुद की पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। शरत सक्सेना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1974 में फिल्म “बेनाम” से की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और उनके अभिनय के लोगों ने खूब प्रशंसा भी की।

अपनी पहली फिल्म से ही शरत सक्सेना ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली थी। इतना ही नहीं बल्कि निर्माताओं और निर्देशकों की लिस्ट में भी उन्होंने अपना स्थान बनाया। शरत सक्सेना को असली पहचान साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म “एजेंट विनोद” से मिली थी, जिसमें दर्शकों द्वारा उनके काम को काफी पसंद किया गया था।

बता दें शरत सक्सेना हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम, तमिल, पंजाबी सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। शरत सक्सेना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जिसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘शान’, ‘पुकार’, ‘बुलेट राजा, ‘बागबान’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘जोश’, ‘गुलाम’, जैसी फिल्में शामिल हैं।