जानिए कब है नवरात्रि का पहला दिन? शारदीय नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम वरना मां हो जाएंगी नाराज

हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व है। नवरात्रि के दौरान 9 दिनों के लिए मां दुर्गा को अपने घर में स्थापित किया जाता है। मां दुर्गा के नाम की अखंड ज्योति रखी जाती है। इस दौरान लोग मां दुर्गा की विधि विधान पूर्वक पूजा करते हैं। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।

ऐसी मान्यता है कि अगर नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की विधि विधान पूर्वक पूजा की जाए, तो इससे मां दुर्गा भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं और जीवन के सारे दुख दूर कर देती हैं परंतु नवरात्रि के दौरान भक्तों को भूलकर भी कुछ कार्य नहीं करने चाहिए अन्यथा इसकी वजह से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं।

जानिए कब है शारदीय नवरात्रि?

आपको बता दें कि नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। 9 दिनों तक मां दुर्गा के भक्त उपवास रखते हुए मां की आराधना, पूजा-पाठ और मंत्रों का जाप करते हैं। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के 9 दिनों तक शक्ति की विशेष पूजा करने से हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है और दुख दर्द दूर हो जाते हैं।

हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है और दशमी तिथि को समाप्त होती है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022 से शुरू हो रही है। वहीं 5 अक्टूबर को इसका समापन है।

शारदीय नवरात्रि में न करें ये काम

कन्याओं का दिल न दुखाएं

हिंदू धर्म में कन्याओं को मां दुर्गा जी का स्वरूप माना जाता है। नवरात्रि के दिनों में कन्या पूजन किया जाता है। नवरात्रि में कंचका पूजन का विधान है। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नवरात्रि के दौरान किसी भी कन्या या महिला के प्रति मन में बुरे विचार नहीं लाना चाहिए अन्यथा इसकी वजह से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं, जिसके कारण आपको अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

नवरात्रि में घर को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए

नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घर में कलश की स्थापना करते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो माता रानी के नवरात्रि के दिनों में अखंड ज्योति रखते हैं। अगर आपने अपने घर में अखंड ज्योति जला रखी है, तो ऐसी स्थिति में आप नवरात्रि में घर को अकेला ना छोड़े अन्यथा इसकी वजह से मां दुर्गा आपसे नाराज हो सकती हैं।

कलह या विवाद से रहें दूर

माता रानी के पवित्र दिनों नवरात्रि के दौरान भक्तों को किसी भी प्रकार का कलह या विवाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से व्रतधारी की आत्मा को दुख पहुंचता है, जिसकी वजह से माता रानी जी नाराज हो सकती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार भी जिस घर में लड़ाई झगड़ा होता है, वहां पर मां लक्ष्मी जी वास नहीं करती हैं। ऐसे घर से मां लक्ष्मी जी नाराज हो कर चली जाती हैं।

नवरात्रि में लहसुन प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए

नवरात्रि के पवित्र दिनों में आपको सात्विकता का विशेष ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। आप तामसिक भोजन का सेवन ना करें। नवरात्रि के दौरान लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इनका सेवन करने से मन में कुत्सित विचार आते हैं, जिससे मां की पूजा में बाधा उत्पन्न होती है।