शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान से शादी के लिए रखी थी ये ख़ास शर्त, बेहद दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई खूबसूरत अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपने जमाने में अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। उन्ही अभिनेत्रियों में से एक शर्मिला टैगोर का भी नाम शुमार है। शर्मिला टैगोर अपने दौर की जानी-मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं। उन्होंने अपने समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारों जैसे राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार और धर्मेंद्र आदि के साथ काम किया है।

आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर ने अपने करियर की शुरुआत महज 13 वर्ष की उम्र में की थी। इतनी छोटी उम्र में शर्मिला टैगोर सत्यजीत राय की फिल्म “अपूर संसार” में नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया था, जिसकी वजह से वह बहुत जल्द दुनिया भर में मशहूर हो गईं। इसके बाद शर्मिला टैगोर के पास कई फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे थे।

शर्मिला टैगोर एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं और दर्शकों की मांग ने बहुत ही जल्द उनको एक महान अभिनेत्री बना दिया। अपनी पहली फिल्म से शर्मिला टैगोर घर-घर में मशहूर हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अमर प्रेम, आराधना, सफर, कश्मीर की कली, तलाश, आमने-सामने, चुपके-चुपके जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। शर्मिला टैगोर अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं परंतु अभिनेत्री अपनी लव लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में छाई रही थीं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शर्मिला टैगोर की प्रेम कहानी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

शर्मिला टैगोर गुजरे जमाने की दमदार अदाकारा थीं और आज भी शर्मिला टैगोर और उनके लविंग हसबैंड व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की प्रेम कहानी की चर्चा फैंस के बीच होती है। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के लिए एक शर्त रखी थी। जब यह शर्त पूरी हुई तब अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी के लिए हां कहा था।

आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर शादी से पहले चार-पांच सालों तक क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ सीरियस रिलेशन में रही थीं। ऐसा बताया जाता है कि इन दोनों की मुलाकात वर्ष 1965 में एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी। जब इन दोनों ने एक दूसरे को देखा तो यह पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार कर बैठे। करीब चार-पांच साल तक एक दूसरे को अच्छी तरह जानने के बाद मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर को शादी के लिए प्रपोज किया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी के सामने एक ख़ास शर्त रखी थी कि मंसूर अली खान पटौदी जिस दिन मैच में एक ही ओवर में 3 बॉल्स पर लगातार तीन छक्के लगा देंगे उस दिन शर्मिला उनसे शादी करेंगी।

फिर क्या था नवाब पटौदी ने अगले ही दिन एक मैच में 3 बोलों पर 3 छक्के जड़ दिए और इसके बाद 27 दिसंबर 1969 को शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी हमेशा हमेशा के लिए एक हो गए।