Love Story: जब शर्मिला टैगोर के दरवाजे पर आई मंसूर अली पटौदी की बारात, कुछ ऐसा रहा अभिनेत्री का रिएक्शन

27 दिसंबर, 1969 को नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी की बारात फ़िल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के घर पर पहुँची लेकिन इनके रिश्ते की शुरुआत चार साल पहले 1965 में उस वक़्त हुई थी, जब मंसूर अली ख़ान पटौदी की टीम का क्रिकेट मैच देखने के लिए शर्मिला टैगोर दिल्ली के स्टेडियम में आई थीं. मंसूर अली ख़ान पटौदी एक ओर बहुत अच्छे बल्लेबाज़ थे तो दूसरी तरफ़ एक तेज़ और फुर्तीले फ़ील्डर. वह चीते जैसी रफ़्तार से गेंद पर झपटते थे.

सबसे कम उम्र के कप्तान

दरअसल मंसूर पहले भारतीय थे जिन्हें इंग्लिश काउंटी का कप्तान बनाया गया था. साल 1961 में जब वे महज़ 20 साल के थे, एक कार दुर्घटना में उनकी एक आंख ख़राब हो गई थी. लेकिन इस कमी के बावजूद भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखा और मात्र 21 साल और 70 दिनों की उम्र में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी सौंप दी और फिर 1965 में उनकी मुलाक़ात उस समय की प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से हो गई. वे दिल्ली में एक टेस्ट मैच खेल रहे थे और शर्मिला टैगोर वो मैच देखने आई थीं. वहीं से इनके प्यार की कहानी शुरू हुई.

शर्मिला का फिल्मी दौर

जानकारी के लिए बता दें कि शर्मिला उस समय अपने करियर की ऊंचाई पर थीं और अपने बोल्ड फ़ोटो शूट के लिए जानी जाती थीं. ये तो नहीं पता है कि शर्मिला टैगोर पर इस मुलाक़ात का क्या प्रभाव पड़ा. लेकिन मंसूर अली ख़ान पटौदी इस पहली ही मुलाक़ात में शर्मिला की ख़ूबसूरती के कायल हो गए. या फिर यूं कह लीजिए कि वह शर्मिला के पहली नज़र में ही दीवाने हो गए थे.

शर्मिला के सामने शादी का प्रस्ताव

फिर मंसूर अली ख़ान पटौदी और शर्मिला टैगोर की अगली मुलाक़ात पेरिस में हुई. जहां मंसूर अली ख़ान पटौदी ने शर्मिला के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया शर्मिला ये सुनकर हैरान रह गईं थी. मंसूर अली ख़ान पटौदी ने शर्मिला को एक रेफ्रिजरेटर गिफ्ट किया था. पर इस गिफ़्ट का शर्मिला पर कुछ ख़ास असर नहीं हुआ था. लेकिन तीन या चार साल मुलाक़ातों में, एक दूसरे को समझने और अपने परिवार वालों को मनाने में बीत गए थे और 27 दिसंबर, 1969 को दोनों ने शादी कर ली. इनकी शादी भारतीय फ़िल्म उद्योग में सबसे सफल शादीयों में एक रही है.

वहीं कप्तान मंसूर अली खान और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे हैं, मशहूर एक्टर सैफ़ अली ख़ान और बेटी एक्ट्रेस सोहा ख़ान, जो भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में शामिल हैं, जबकि उनकी एक बेटी, सबा अली ख़ान, ज्वेलरी डिज़ाइनर और बिजनेसवूमन है.