20 साल की उम्र में 45 साल के शख्स की माँ बनने वाली शेफाली शाह ने टाइपकास्ट पर दिया ऐसा बयान

फ़िल्मी दुनिया की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों की बात करें तो इनमे एक्ट्रेस शेफाली शाह एक बहुत ही मशहूर नाम है| हालाँकि शेफाली लीड रोल्स को निभाते काफी कम ही देखि गयी हैं पर हम आपको बता दें के इन्होने कई बार सिर्फ सपोर्टिंग रोल्स निभाये हैं और इन रोल्स में इनके अभिनय को दर्शकों नें ख़ासा पसंद भी किया है| वहीँ हाल ही में शेफाली नें दिल्ली क्राइम में भी अभिनय किया था और इस शो की खासियत यह रही के इसमें शेफाली नें लीड रोल निभाया और इस रोल को भी निभाते हुए इन्हें काफी सराहना मिली|

इसी सब के बीच शेफाली का एक इंटरव्यू भी हुआ था जिसमे इनसे कई सारे सवाल पूछे गये थे| इन सवालों में कुछ इनके करियर के शुरूआती वक्त से भी जुड़े हुए थे जब ये इंडस्ट्री में केवल एंट्री ही कर रही थी| और करियर के शुरूआती दिनों को लेकर एक्ट्रेस नें बताया था के उन्हें एक ऐसा भी किरदार निभाना पीडीए था जो के काफी चलेंजिंग था| ऐसा इसलिए क्योंकि महज़ 20 साल की उम्र में इन्हें माँ का रोल ऑफर कर दिया गया था|

आगे शेफाली नें बताया था के कैसे 20 साल की उम्र में एक 15 साल के बच्चे की माँ के रोल को करना उनके लिए एक मुश्किल काम रहा| पर शेफाली नें अपने इस रोल को भी काफी अच्छे से निभाया| साथ ही बात को आगे बढाते हुए शेफाली नें बताया के कैसे एक बार फिर उन्होंने माँ का रोल निभाया और इस बार भी उम्र का फांसला काफी कम था|

इन्होने बताया के 28 या 30 की उम्र में इन्हें एक 45 साल के शख्स की माँ का रोल भी दे दिया गया था जो के कोई और नही बल्कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार थे| शेफाली की यह फिल्म साल 2005 में आई थी और इसमें इन्होने अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार किभाया था और इसी फिल्म में अक्षय कुमार शेफाल के बेटे बने हुए थे| वहीँ टीवी शो हसरतें में भी इन्होने माँ के रोल को प्ले किया था और उस वक्त इनकी उम्र बस 20 साल ही थी|

वहीँ करियर को लेकर जब शेफाली से अन्य सवाल किये गये तो इनके जवाब में इन्होने यह बात भी स्वीकार की के इन्होने कुछ रोल्स को नकार भी दिया था और इसकी मुख्य वजह रही इनकी इच्छा| शेफाली नें बताया के जिन रोल्स में इन्हें उत्सुकता मसहूस नही हुई उन्हें इन्होने नही किया| और इन्हें उनका कोई ख़ास पछतावा नही नही है क्योंकि शेफाली के अनुसार उन रोल्स का इनके मन पर कोई आकर्षण नही था|

वहीँ अपनी नई वेब सीरीज को लेकर शेफाली नें बताया के इनकी यह वेब सीरीज निर्भय काण्ड पर आधारित है जो के दिल्ली में हुआ था| ऐसे में दिल्ली क्राइम नाम की इनकी यह वेब सीरीज शायद एक बार लोगों के जहन में एक क्रांति की आग जलाने में कामयाब हो सके और देश की उस बेटी को न्याय मिल सके|

वहीँ अगर सीरीज में शेफाली के रोल की बात करें तो इन्होने इसमें डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल प्ले किया है|