राज कुंद्रा को गंदी फिल्में बनाने के लिए किया गया गिरफ्तार, सी-ग्रेड फिल्मों के लिए शर्लिन-पूनम को देते थे 30 लाख

बॉलीवुड फिल्म जगत से एक बड़ी खबर आई है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पो*र्न इंडस्ट्री से जुड़े होने के आरोप में मुम्बई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा राज कुंद्रा के जरिये इस दुनिया में आई. एडल्ट इंडस्ट्री में दोनों का खूब नाम है. पूनम का राज कुंद्रा की फर्म के साथ अनुबंध था. पूनम एक्ट्रेस भी थी. दोनों का अनुबंध खत्म हो गया लेकिन पूनम ने बताया है की राज कुंद्रा की फर्म अब भी उनके फिल्मो और तस्वीरो का अब भी उपयोग कर रहे है. वहीँ शर्लिन को राज कुंद्रा से हर प्रोजेक्ट के लिए 30 लाख रुपए मिल जाते है. उन्होंने ऐसे करीब 15 20 प्रोजेक्ट पर काम किया हुआ है. 2020 में भी पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनकी फर्म के खिलाफ रिपोर्ट की थी लेकिन उस समय राज कुंद्रा ने इन आरोपों को खंडित कर दिया था.

दरअसल 2019 में राज ने एक एप्प में इन्वेस्ट किया था उस समय पूनम को 60 लाख में साईन किया गया था लेकिन कॉन्ट्रैक्ट बाद में खत्म कर दिया गया था. पूनम ने कहा था की भुगतान के चलते अनुबंध 1 महीने में खत्म कर दिया गया था. दूसरी और आर्म्सप्राइम मीडिया ने कहा था की उन्होंने अनुबंध समाप्त कर दिया था क्युकी पूनम द्वारा पोस्ट की गयी सामग्री बहुत बोल्ड थी एप्प को गूगल स्टोर से हटा दिया गया था. बता दें की आर्म्सप्राइम भारतीय मॉडल्स के लिए एप्प विकसित करता है.

आपको बता दें की इसी फर्म ने एक हॉटशॉट्स नाम का एप्प विकसित किया जिसमे मोडल्स की हॉट फोटोज और वीडियोस है. वही पुलिस ने छापा मारा और 5 लोगों को इस पोर्न के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. वही राज कुंद्रा का नाम आर्म्सप्राइम के निवेशक के रूप में फिर एक बार सामने आया था. उसके बाद राज कुंद्रा को प्रॉपर्टी सेल ने बुला लिया और वह 19 जुलाई की रात 8 बजे कार्यालय पहुच गये. वह पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया है की राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं वह इस फर्म के निवेशक है जिसमे एडल्ट फिल्मे बनाई जाती हैं और नई मॉडल्स को इसमें शामिल किया जाता है. आपको बता दें की पुलिस ने कहा है की इस कंटेंट को विदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता है. वही पुलिस ने बताया है की राज का इस कंपनी में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश है.