अपनी पुरानी फिल्में देख कर मन करता है कुर्सी के पीछे छिप जाऊं- शिल्पा शेट्टी

वैसे तो ज्यादातर बाॅलीवुड कलाकार अपनी फिटनेस का बराबर ध्यान रखते हैं लेकिन कुछ तो फिटनेस के मामले में अव्वल होते हैं. उन्हीं में से बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की पॉपुलर, फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस मेें से एक है. शिल्पा अपने अंदाज और अपनी फिल्मों के लिए खूब जानी जाती हैं. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में तो शामिल हैं ही, साथ ही वह फिटनेस के मामले में भी काफी आगे रहती हैं. शिल्पा अक्सर अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फिटनेस के काफी चर्चे रहते हैं.

हाल ही में शिल्पा ने बॉलिवुड में अपनी शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया है कि बॉलिवुड में एंट्री का सफर उनका कैसा रहा था. शिल्पा ने ये भी बताया कि कैसे वह कैमरे को फेस करने से डरती थीं और शाहरुख ने उन्हें कौन सी बात कह दी, जिसने उनके इस डर को हमेशा के लिए खत्म किया था. शिल्पा ने कहा कि, “मेरी पहली फिल्म ‘गाता रहे मेरा दिल’ थी, जिसमें मेरे को-स्टार रोहित रॉय थे. फिल्म ‘जान तेरे नाम’ के बाद रॉनित रॉय इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थे, रोहित उन्हीं के छोटे भाई है. रोहित के साथ मैंने इंट्रोडक्शन सीन शूट किया. मेकर्स ने एक अखबार में मेरे क्लोजअप पिक्चर के साथ इस डेब्यू का अनाउंसमेंट किया था, लेकिन फिल्म रिलीज़ ही नहीं हो पाई. इसके बाद मुझे फिल्म ‘बाजीगर’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म ने मुझे पहचान दिलाई. फिल्म में मेरे ऑपोजिट शाहरुख खान थे, जिनकी मैं ‘फौजी’ सीरियल के दिनों से ही फैन रही हूं.”

आगे शिल्पा ने बताया कि, ‘मैंने पहली बार ‘ऐ मेरे हमसफर’ गाने में कैमरा को फेस किया. इस गाने को शूट करने के दौरान यूनिट के सभी लोग अपने-अपने होटेल रूम से रजाइयां और बेडशीट्स लोकेशन पर ही उठा लाए थे. इगतपुरी में उस वक्त मौसम काफी ठंडा था और 8 डिग्री टेम्प्रेचर था और मैं पतली सी सलवार-कमीज में कांप रही थी, क्योंकि मुझे इसका बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि यहां इतनी ठंड होगी तब मैं सिर्फ 17 साल की थी. कॉलेज से सीधे निकलकर फिल्मों में आ गई थी. उस वक़्त मुझे काफी लड़के पसंद भी करते थे, लेकिन मैंने किसी को कभी भाव नहीं दिया. मैं तब बिल्कुल भोली सी दिखती थी, और मेरे इसी लुक ने मुझे इस गाने में काफी हेल्प कि थी, क्योंकि मुझे इस गाने में नर्वस और भोली दिखना था जो कि मैं पहले से ही दिखती थी, इसलिए इस गाने के लिए मुझे ज्यादा मेहनत नहीं लगी.

आगे शिल्पा ने बताया कि, ‘मुझे यह भी नहीं पता था कि लिप सिंक कैसे होता है और अपने पहले सीन में कैमरे की तरफ पीठ किए खड़ी थी. कोरियॉग्रफर रेखा चिन्नी प्रकाश चिल्लाने लगीं और कट कहा कि शॉट में मेरे बाल बीच में डिस्टर्ब कर रहे हैं. कोरियॉग्रफर के चिल्लाने के बाद मैं काफी डर गई थी, लेकिन शाहरुख का शुक्र है कि वह मुझे उस वक्त साइड लेकर गए और मुझे समझाया , जिससे मेरे अंदर का डर खत्म हुआ. शाहरुख ने मुझसे कहा कि कैमरा ही मेरी ऑडियंस है और यदि वह खूबसूरत एक्सप्रेशंस देंगी भी तो किसी को नहीं दिखेगा. उनकी इतनी सी सलाह को मैंने हमेशा के लिए गांठ बाँधकर रख लिया.’

इसके बाद शिल्पा ने कहा कि, ‘सच कहूं तो मैंने सोचा ही नहीं था कि मैं इतने लंबे समय तक फिल्मों में चलूंगी. इसके बाद उन्होनें अपनी फिल्म ‘धड़कन’ कि बात करते हुए कहा कि, उन्हें धड़कन के दौरान फिल्मों से प्यार हुआ, उसके बाद डायरेक्टर धर्मेश दर्शन और फिर रेवती के साथ ‘फिर मिलेंगे’ जैसी फिल्मों के बाद उन्हें ऐक्टिंग से प्यार हो गया. इससे पहले उन्होनें जो भी फिल्में कि वह केवल फ़न के लिए काम कर रही थीं. इसके बाद फिल्मों में उनकी डिमांड भी बढ़ गई और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ ने उन्हें जैकपॉट दिला दिया. बाद में अपनी कमाई से उन्होंने बड़ी कार, बड़ा घर जैसे अपने सपने को पूरा किया. वह इसी तरह फेमस एक्ट्रेस हो गई.

शिल्पा ने आखरी में अपनी बात खत्म करते हुए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, “उस वक्त की ऑडियंस काफी अच्छी थी. जब मैं अपनी पुरानी फिल्मों में अपने बाल और मेकअप देखती हूं तो मेरा मन होता है कुर्सी के नीचे छिप जाऊं. उस वक़्त मैं खुद को पसंद नहीं करती थी, लेकिन दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार दिया और पसंद किया जिनकी बदौलत मैं आज यहां पहुंची हूँ.”