डाटर्स डे पर शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया बेटी शमीशा का ये प्यारा विडियो, फैन्स कर रहे हैं जमकर तारीफ़

26 सितंबर को दुनिया भर में डॉटर्स डे सेलीब्रेट किया गया, बेटियों के लिए ये खास दिन सितंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है जो कि इस बार 26 सितंबर को था. वहीं, इस स्पेशल मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी अपनी बेटियों के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर किए हैं.अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी बेटी के साथ डॉटर्स डे सेलिब्रेट कर रही है.इस दिन पर शिल्पा शेट्टी नहीं अपनी बेटी की एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है.

शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी को हुआ था.शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम ‘शमिशा शेट्टी कुंद्रा’ रखा है.बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 22 नंवबर 2009 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनके पास एक बेटा है जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है. वियान का जन्म 2012 में हुआ था. शादी के 11 साल बाद शिल्पा एक बार फिर मां बन गई हैं. जहां सभी इस खबर से अनजान थे कि शिल्पा मां बनने जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ फराह खान ने इशारों इशारों में कहा है कि उन्हें इस बारे में पता था लेकिन अगर शिल्पा नहीं बतातीं तो वह इस सीक्रेट को और नहीं रख पातीं.

डॉटर्स डे पर शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी शमिशा के साथ एक वीडियो शेयर शेयर किया है. जिसमें घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम है और इस दौरान जिस तरह शिल्पा भक्ति में मग्न होकर ताली बजा रही हैं, उसी तरह शमिशा भी मां की नजर करती दिख रही हैं. इस वीडियो में दोनों ने ट्विनिंग करते हुए आउटफिट पहना है. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा मे इस खास दिन पर अपनी बेटी के लिए लिखा- ‘हैप्पी डॉटर्स डे, मेरी और हमारी… शुक्रिया शमिशा मुझे चुनने के लिए. मैं वादा करती हूं कि चाहे हम मां-बेटी हों लेकिन दिल से हमेशा बेस्ट फ्रेंड्स रहेंगे’.

शिल्पा शेट्टी ने मिरर से हुई बातचीत में बताया कि उनकी शादी राज से साल 2009 में हुई थी और साल 2012 में वियान का जन्म हुआ और इसके लिए वे पहले से ही पूरी तरह से तैयार थे. बेटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हम करीब 5 साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे. मैंने फिल्म निकम्मा साइन की और फिर अगली फिल्म हंगामा के लिए कमिट कर दिया और तभी मुझे यह खुशखबरी मिली कि फरवरी में हम फिर से पैरंट्स बनने वाले हैं. हमने पूरे महीने लगकर अपने वर्क शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म किया.

शिल्पा ने इसके लिए अपनी शानदार टीम की शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘फरवरी में मेरे लॉन्ग ब्रेक लेने के लिए टीम ने काम खत्म करने में मेरी काफी मदद की. जब शिल्पा से उनके बच्चे के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने यह तभी सोच लिया था जब मैं 21 साल की थी. मुझे हमेशा से बेटी की चाहत थी.’ अपने इंस्टा पोस्ट में उन्होंने बताया भी है कि यह नाम संस्कृत शब्द SA से बना है, जिसका मतलब है और MISHA रशियन नाम है यानी गॉड जैसा कोई. आप इस नाम को हमारी देवी लक्ष्मी समझ सकते हैं और उनकी यह फैमिली पूरी हो गई है.