Video: भीड़ में युवती के हाथ में अपनी मां की पेंटिंग देख भावुक हुए PM मोदी, लेने के लिए रुकावाई कार

नरेंद्र मोदी जी ऐसी शख्सियत हैं जो कि देश हो या विदेश सभी जगह प्रसिद्ध हैं। नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। साल 2014 और फिर 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। मानो पूरे देश में मोदी लहर सी आ गई है। अधिकतर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर पूर्ण विश्वास रखते हैं कि वह उन्हें उज्जवल भविष्य देंगे। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो उस दौरान का है जब प्रधानमंत्री मोदी जी एक कार्यक्रम के दौरान शिमला गए हुए थे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को शिमला में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हुए कार्यक्रम में शिरकत की। यहां पर PM ने रोड शो किया। तो वहीं शिमला से लौटते हुए अचानक पीएम मोदी जी ने बीच रास्ते में अपनी कार रुकवा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ऐसा करने पर लोग काफी हैरान रह गए। दरअसल, पीएम मोदी जी ने सड़क के किनारे खड़ी एक लड़की को अपनी मां की पेंटिंग हाथ में लिए देखा था।

PM मोदी ने रुकवाई गाड़ी और लड़की की बनाई पेंटिंग को किया स्वीकार

दरअसल, रिज मैदान पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब मॉल रोड से अपनी कार में वापस आ रहे थे, तो उसी दौरान एक लड़की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां की पेंटिंग लिए हुए खड़ी थी। जब पीएम मोदी जी की नजर उस लड़की के हाथ में लिए हुए पेंटिंग पर पड़ी, तो उन्होंने अपनी कार रोक ली और लड़की के पास पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लड़की से उसका नाम पूछा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि कितने दिन में यह पेंटिंग उन्होंने बनाई है।

लड़की ने यह बताया कि वह शिमला की रहने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूछा कि क्या आपने यह पेंटिंग खुद बनाई है, जिसका जवाब इस लड़की ने “हां” में दिया। पीएम ने उत्सुकता दिखाते हुए सवाल किया कि इस पेंटिंग को कितने दिन में तैयार किया, जिसके जवाब में लड़की ने कहा एक दिन में। इस लड़की ने पीएम को बताया कि मैंने आपकी भी पेंटिंग बनाई थी जो डीसी को दी गई थी।

इस दौरान लड़की ने पीएम मोदी के पैर भी छुए और पीएम ने लड़की को आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारी भीड़ के बीच मौजूद लड़की के सिर पर हाथ रखा और उस पेंटिंग को लेकर आगे बढ़ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो हो रहा वायरल

आपको बता दें कि यह पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीराबेन मोदी की थी, जिसे देखकर पीएम नरेंद्र मोदी जी ने अपनी कार रुकवाई। इसके बाद वह पैदल ही पेंटिंग हाथ में लिए लड़की के पास पहुंचे और उससे कुछ देर बातचीत के बाद पेंटिंग को भेंट के तौर पर स्वीकार किया। लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर लोग अपनी खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वैसे हमेशा देखा जाता है कि पीएम मोदी अपनी मां से बेहद ज्यादा लगाव रखते हैं। गुजरात जब भी अपने घर जाते हैं तो वह जरूर मिलते हैं।