शोले फिल्म के सूरमा भोपाली का बेटा आज बन चुका है बॉलीवुड का जाना-माना अभिनेता, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी बड़ी है और यहाँ  रोजाना नए कलाकारों की एंट्री होती रहती  और वही बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस है, जो भले ही छोटे शहरों से आये है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने फिल्म जगत में  अपने अभिनय के दम पर ही एक बड़ा नाम कमाया है. जी हां और ऐसे कलाकारों ने सफलता पाने के लिए काफी मेहनत भी की है जिसमे  कोई दोराय नहीं |हमारे बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार रहे है जो अपने अभिनय के जरिये ही लोगो के दिलों पर एक छाप छोड़ गये हालांकि इनमे से कुछ कलाकार तो ऐसे है जो अब भी फ़िल्मी परदे पर रह कर लोगो का मनोरंजन कर रहे है. मगर वही कुछ  ऐसे दिग्गज कलाकार  भी है, जिन्होंने अब फिल्मो में काम करना बंद कर दिया और अब ये  गुमनामी के अंधेरो में गुम हो चुके है.

हिंदी फिल्मो में जितना अभिनेता और विलेन के किरदार को लोग पसंद करते है उतना ही कॉमेडी एक्टर्स को भी |फिल्मो में  कॉमेडी आज से नहीं बल्कि काफी पहले से होती चली आ रही है इसीलिए हिंदी फिल्मो के ऐसे कई कोमेडिया रहे है जिन्हें लोग आज भी भूल नहीं पाए है भले ही आज वो फिल्मो में नजर न  आते हो फिर भी |

वैसे फ़िल्मी जगत में जब भी कॉमेडी कलाकारों की बात आती है, तो सब के मन में सबसे पहले जॉनी वॉकर, जॉनी लीवर, असरानी, कादर खान और सुरमा भोपाली का ही नाम आता है क्योंकि ये कलाकार अपनी कॉमेडी से लोगो को इतना हंसाया है कि लोग इनकी कॉमेडी देख कर अपना दुःख दर्द तक भूल जाते थे|बरहलाल आज भले ही ये कलाकार बूढ़े हो चुके है और फिल्मे करना छोड़ दिए हैं , लेकिन फिर भी इनके बच्चे आज भी बॉलीवुड की दुनिया में इनका नाम रोशन कर रहे है.

आज हम आपको ऐसे ही एक कॉमेडी स्टार के लड़के के बारे में बताने वाले है जो की आज बॉलीवुड और टीवी जगत का मशहूर अभिनेता बन चूका है |जी हाँ हम बात कर रहे है वर्ष 1975 में आई सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म शोले की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और आज भी इस फिल्म के किरदारों को लोग भूल नहीं पाए है |वैसे  अगर आपने  भी शोले  फिल्म देखी होगी तो इसमें ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाला  हास्य कलाकार तो आपको जरुर से ही  याद होगा। बता दें की सुरमा भोपाली का रोल करने वाले इस कलाकार का असल नाम ‘जगदीप जाफरी’ है।

बता दें की आज जगदीप  जाफरी ही नहीं बल्कि उनका बेटा भी बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों के लिस्ट में शामिल हो चूका है |बता दे जगदीप जाफरी के कुल 6 बच्चे है जिनमे से उनके सबसे बड़े बेटे का नाम जावेद जाफरी है  जो की आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है  जावेद बॉलीवुड के कई फिल्मे कर चुके है जिनमे धमाल, सलाम नमस्ते, सिंह इस किंग, तारा रम पम, जजंतरम मामंत्रम आदि  बहुत से नाम शामिल है |

बता दे जावेद जाफरी ने अपने करियर की शुरूआत सबसे पहले 1980 में विज्ञापनों में काम कर के किया था उसके बाद बतौर अभिनेता उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म  ‘मेरी जंग’ थी। इस फिल्‍म में खलनायक बने जाफरी ने लोगों को अपने अभिनय से खासा प्रभावित किया। फिल्‍म के एक गाने- ‘बोल बेबी बोल रॉक एन रोल’ से लोग उनकी डांसिग की प्रतिभा से वाकिफ हुए।

इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।इतना ही नहीं जावेद अपने बेहतरीन अभिनय से स्टार स्क्रीन और आइफा जैसे कई अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।जावेद ने  अब तक  भारत और  विदेशों में 200 से ज्‍यादा लाइव शोज परफॉर्म किए हैं और माइकल जैक्‍सन, अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान, शाहरूख खान, ए.आर.रहमान जैसी हस्तियों के साथ स्‍टेज शेयर किया है|

बता दें की जावेद अब तक 350 से भी ज्यादा बॉलीवुड और इंटरनेशनल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। जानकारी के लिए बता दे जावेद बेहद ही प्रतिभावान अभिनेता हैं और इंडस्‍ट्री के कई कलाकारों की अच्‍छी मिमिक्री कर लेते हैं|