Site icon NamanBharat

पति श्रीराम माधव ने परिवार की Unseen यादों को सोशल मीडिया पर किया शेयर, कुछ ऐसा रहा माधुरी दीक्षित का रिएक्शन

माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम नेने ने गुरुवार को थ्रोबैक का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए अपने पुराने दिनों की यादों को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया. तस्वीर में माधुरी दीक्षित को अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी पोज देते हुए देखा जा सकता है. फोटो किसी पुराने पारिवारिक समारोह का लगता है. माधुरी दीक्षित हमेशा की तरह साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं, जबकि श्रीराम नेने, अरिन और रायान भी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. “समय कैसे बीतता जाता है हमें हर दिन के हर पल को एक साथ मनाना हैं. आप सभी को प्यार.” श्रीराम नेने ने पोस्ट को कैप्शन दिया. माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में श्रीराम नेने से शादी की और दंपति दो बेटों- अरिन और रायान के माता-पिता हैं.

दरअसल अपने पति का साथ देते माधुरी दीक्षित भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तस्वीरें शेयर करना पसंद करती हैं. माधुरी दीक्षित ने विशेष रूप से अस्सी और नब्बे के दशक में कई हिट फिल्में दीं. वह बीटा, तेजाब, साजन, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है और देवदास जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान, उसने अपना पहला एकल शीर्षक कैंडल जारी किया.

उन्होंने राम लखन के 32 साल हो जाने पर एक बहुत ही खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सभी दर्शकों को ध्यन्यावाद देते हुए कहा फिल्म के दौरान काफ़ी मजेदार यादे बनी और पूरे टीम को राम लखन के 32 वर्ष पूरे होने पर मुबारकबाद दी.

एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने थानेदार मूवी के 30 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा इस मूवी में मुझे सबसे यादगार गाना तम्मा तम्मा दिया है. बता दे की इस मूवी में संजय दत्त संग जीतेंद्र थे.

ऋषि कपूर और सरोज जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने फैंस को माधुरी ने याराना फिल्म की याद दिलाई जिसने 25 साल पूरे कर लिए है. उन्होंने कहा यह पोस्ट ऋषि जी और सरोज जी और पूरे टीम को समर्पित है. बता दे की गाना मेरा पिया घर आया में ऋषि जी के साथ माधुरी ने डांस किया था जिसके स्टेप्स सरोज जी ने कोरियोग्राफ किया था.

गौरतलब है कि पिछले साल बॉलीवुड में 36 साल पूरे करने वाली माधुरी दीक्षित जल्द ही नेटफ्लिक्स की आगामी श्रृंखला के साथ डिजिटल दुनिया में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं, जिसका निर्माण करण जौहर करेंगे. अभिनेत्री ने इससे पहले 15 अगस्त के एक मराठी नाटक के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग किया था, जो एक निर्माता के रूप में उनकी पहली प्रोजेक्ट रही है.

Exit mobile version