खुद से 8 साल बड़ी फराह खान पर दिल हार बैठे थे शिरीष कुंदर, कुछ ऐसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी

कोरियोग्राफर फराह खान फिल्म निर्देशक, निर्माता और एक्ट्रेस भी हैं. लेकिन कोरियोग्राफी से इन्हें जाना जाता है. इन्हें इनके दमदार व्यक्तित्व और काम के लिए खूब सरहाना मिलती है. फराह खान के साथ उनके पति शिरीष कुंदर को भी लोग उतना ही सम्मान देते है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में शिरीष कुंदर ने अपना 48 वां जन्मदिन मनाया है. इसी मौके पर हम शिरीष कुंदर और फराह खान की स्टोरी की दिलचस्प बातें आपको बता रहे है. दरअसल शिरीष कुंदर फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में एडिटर का काम किया है. शिरीष कुंदर ने निर्देशक के तौर पर वर्ष 2006 में फिल्म जानेमन से शुरुआत की. शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को मैंगलोर में हुआ. मुंबई में उनकी स्टडी पूरी हुई.

बता दें कि शिरीष ने कई हिंदी फिल्मों में एडिटिंग की हुई है, जिसमें से मैं हूं ना, ओम शांति ओम, पैसा वसूल, सोचा ना था, तीस मार खा, जोकर आदि फिल्में महत्वपूर्ण है. बता दें कि शिरीष कुंदर और फराह खान की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी जैसी है. ये दोनों “मैं हूं ना” के सेट पर पहली बार मिले. ऐसा कहते है कि शिरीष कुंदर और फरहा खान सेट पर ही लड़ते झगड़ते थे परंतु किसी ने नहीं सोचा दोनों शादी कर लेंगे. अचानक ही शिरीष कुंदर ने फराह खान को प्रपोज किया था और उन्होंने भी शरीर को हां बोलने में देर नहीं की.

दरअसल एक इंटरव्यू में खुद फराह खान ने शिरीष कुंदर के प्रपोजल के बारे में बात की कि किस तरह से शिरीष ने अपनी बातों का जादू उन पर चलाया शिरीष ने बोला था कि, “डार्लिंग अगर तुम मुझसे शादी नहीं सकती तो चली जाओ. मैं तुम्हें सिर्फ देख कर अपना समय बर्बाद नहीं कर सकता. अगर तुम सीरियस हो और हम शादी करने जा रहे हैं, तो इस रिश्ते को आगे बढ़ा सकते है.”

 

दिलचस्प बात ये है कि फरहा खान तब 32 साल की थी, और तब शिरीष कुंदर 25 साल के थे लेकिन दोनों के प्यार के बीच उम्र और धर्म दीवार नहीं बने. दोनों ने लगभग 7 महीने तक डेटिंग की. उसके बाद 2004 में शादी रचा ली. 2004 में उन्होंने पहले रजिस्टर्ड शादी रचाई और फिर साउथ इंडियन स्टाइल में शादी और निकाह कर लिया. हालाँकि अब फरहा खान और शिरीष कुंदर तीन बच्चों के माता-पिता है. उनके बच्चों का नाम आन्या, दीवा और जार है. ये तीनों बच्चे 2008 में एक साथ जन्मे थे.