पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवार को दी हाईकोर्ट जाने की धमकी, केपटाउन से एक्ट्रेस ने दिया आरोपों का जवाब

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल तक की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। इस बीच ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग देश से बाहर साउथ अफ्रीका में होगी। वहीं शो में हिस्सा लेने वाले स्टार्स भी साउथ अफ्रीक के केप-टाउन पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि इस शो में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी हिस्सा ले रही हैं। लेकिन केपटाउन पहुंचते ही श्वेता तिवारी की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती नज़र आईं।

बेटे के कोरोना संक्रमित होने का डर-

दरअसल हाल ही में श्वेता तिवारी के पति अभिनव ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो अपलोड करते हुए श्वेता पर आरोप लगाया कि श्वेता तिवारी उनके बेटे को होटल में अकेला छोड़ गई हैं। वहीं अभिनव ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन करके मदद भी मांगी। बता दें कि अभिनव ने अपने वीडियो में श्वेता तिवारी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुश्किल में जब कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं श्वेता उनके बेटे रेयांश को होटल में छोड़कर साउथ अफ्रीका के लिए चली गई हैं। ऐसे में उनके बेटे के भी संक्रमित होने के चांस बढ़ गए हैं। वीडियो में अभिनव काफी परेशान नज़र आए।

रेयांश एक असुरक्षित बच्चा है

इतना ही नहीं अभिनव ने अपनी वीडियो में बताया कि उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन किया और सभी चीजों के बारे में उन्हें जानकारी दी है। अभिनव ने कहा, श्वेता ने मुझसे केपटाउन जाने के बारे में इजाजत मांगी थी, लेकिन मैंने उन्हें इसके लिए बिल्कुल मना कर दिया था क्योंकि मैं इसके लिए राजी नहीं था। श्वेता ने मेरी एक नहीं सुनी और बच्चे को होटल के कमरे में बंद कर चली गईं। अभिनय ने बताया कि रेयांश एक असुरक्षित बच्चा है और उसे हर समय मां-बाप की जरूरत है। वीडियो में अभिनव ने लोगों से भी इस बारे में आगे आने के लिए अपील भी की और श्वेता के खिलाफ हाईकोर्ट जाने के लिए भी तैयार हैं।

श्वेता ने दिया आरोपों का जवाब-

वहीं शो के लिए केपटाउन पहुंची श्वेता ने पति के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि ‘मैंने फोन करके अभिनव कोहलीको बताया था कि मैं केप टाउन जा रही हूं और रेयांश परिवार के साथ सुरक्षित है। मेरी मां, मेरे रिश्तेदार और पलक उसकी देखभाल करने के लिए मौजूद हैं। इसके अलावा मैं अपने शूट के बीच-बीच में रेयांश से बातचीत करती रहूंगी। मैंने अभिनव कोहली को ये सबकुछ बताया था और इसके बावजूद भी उसने जो वीडियो पोस्ट किए उन्हें देखकर मैं हैरान थी।’

बेटे को साथ ले जाना चाहती थीं श्वेता-

बता दें कि श्वेता चाहती थीं कि रेयांश और उसकी नैनी को अपने साथ साउथ अफ्रीका जाएं लेकिन अभिनव व्यवस्थाओं को लेकर सहमत नहीं था। श्वेता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाया है और अभिनव वो शख्स है जो इसमें जरा भी योगदान नहीं कर रहा।

रोज 1 घंटे बेटे से बात करते हैं अभिनव-

श्वेता ने बताया कि अभिनव हाई कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक एक भी दिन मिस किए हर रोज तकरीबन एक घंटे तक फोन पर रेयांश से बात करता है। ईमानदारी से कहूं तो हाई कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक सिर्फ आधा घंटे ही बात करने के इजाजत मिली है लेकिन वो काफी ज्यादा देर तक बातें करता है और हम उसे कभी नहीं रोकते।