निधन से एक रात पहले किसी ने तोड़ा था सिद्धार्थ की कार का शीशा, जांच में जुटी पुलिस

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं। गुरुवार सुबह अभिनेता ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें मुंबई के कूपर अस्तपाल ले जाया गया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था। बुधवार रात को ही सिद्धार्थ की तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में ये कुछ दवाइयाँ खाकर सो गए थे। जिसके बाद वो सुबह नहीं उठे। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है। पुलिस अभिनेता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर ही कोई बयान देने वाली है।

वहीं मीडिया में खबरें आ रही है कि बुधवार को शुक्ला जिस बीएमडब्ल्यू कार से घर पहुंचे थे। उसका पिछला शीशा टूटा हुआ था। 1  सितंबर को सिद्धार्थ एक मीटिंग के लिए गए थे। जिसके बाद वो रात को 8 बजे घर पहुंचे थे। सिद्धार्थ इस मीटिंग के लिए अपनी बीएमडब्ल्यू कार में गए थे। जिसका शीशा अब टूटा हुआ मिला है।

शीशा टूटा मिलने के बाद ये सवाल मन में उठ रहे हैं कि क्या सिद्धार्थ का किसी से झगड़ा हुआ था? आखिर किस कारण से कार का शीशा टूट था?  हालांकि सिद्धार्थ के परिवार वालों ने किसी भी तरह कि कोई आशंका जाहिर नहीं की हैं और परिवार वाले तो पोस्टमार्टम करवाने के पक्ष में भी नहीं थे। लेकिन पुलिस के कहने पर पोस्टमार्टम किया गया। जो कि रात तक चला। वहीं अब सिद्धार्थ का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है और आज इनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

इस पूरे मामले में पुलिस ने सिद्धार्थ के परिवार वालों का बयान भी दर्ज किया है। परिवार वालों की ओर से पुलिस को बताया गया कि 1 सितंबर को रात 8 बजे सिद्धार्थ एक मीटिंग से लौटे थे। रात करीब 10 बजे अपने बिल्डिंग कंपाउंड में जॉगिंग के लिए निकले थे। जॉगिंग के बाद ये घर आए और उन्होंने खाना खाया। फिर ये सोने के लिए चले गए। सिद्धार्थ को अपनी तबीयत सही नहीं लग रही थी। इसलिए उन्होंने रात को वर्कआउट भी नहीं किया।

रात के तीन बजे सिद्धार्थ को बेचानी होने लगी। जिससे उनकी नींद खुल गई। सिद्धार्थ ने अपनी मां रीटा शुक्ला को अपने कमरे में बुलाया। मां ने सिद्धार्थ को पानी पीने को दिया। पानी पीने के बाद एक्टर सो गए…. और इसके बाद वो कभी उठे ही नहीं। परिवार वाले उन्हें तुंरत अस्पताल भी लेकर गए। लेकिन कूपर अस्पताल के सीनियर डॉ. निरंजन ने शुक्ला को डेथ बिफोर अराइवल घोषित कर दिया। गुरूवार को सिद्धार्थ का पोस्टमाटम हो चूका हैं। हालांकि रिपोर्ट्स अभी आना बाकि हैं। दूसरी तरह पुलिस भी इस मामलें की जाच हर एंगल से कर रही है।

40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के साथ रहते थे। उन्होंने काफी कम आयु में मॉडलिंग शुरू की थी और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। सिद्धार्थ टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे और बिग बॉस सीजन 13 जितने के बाद उनकी लोकप्रियता ओर बढ़ गई थी। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में भी ऑफर हुई थी और जल्द ही ये शूटिंग भी शुरू करने वाले थे।