हीरो-हीरोइन से भी कहीं ज्यादा हिट हैं ये साइड किरदार निभाने वाले सितारे

एक फिल्म के हिट होने के पीछे फिल्म निर्देशक, हीरो-हीरोइन या खलनायक ही नहीं बल्कि साइड किरदार निभाने वाले कलाकारों का भी बड़ा हाथ होता है। खास बात तो यह है कि कई बार फिल्मों में साइड किरदार निभाने वाले कलाकार ही पूरी महफिल को लूट लेते हैं। आज हम आपको उन्हीं साइड किरदार निभाने वाले कलाकारों के बारे में बताएंगे खास।

फिल्म शोले का सांभा किरदार

सुपरहिट फिल्म शोले तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म का हर किरदार बेहद दमदार था। आज भी लोगों की जुबान पर इन किरदारों का जिक्र सुनने को मिलता है। लेकिन इस फिल्म का किरदार सांभा तो आपको याद ही होगा। अभिनेता मैक मोहन को आज भी उनके इस किरदार के लिए याद किया जाता है। जो मुकाम उन्हें फिल्म ‘शोले’ से मिला, उसी ने उन्हें अमर कर दिया। फिल्म ‘शोले’ में सांभा यानी मैक मोहन ने सिर्फ एक ही संवाद बोला ‘पूरे पचास हजार।’ आज मैक मोहन भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी पहचान दुनिया में हमेशा जिंदा रहेगी।

फिल्म शोले का कालिया किरदार

फिल्म शोले का किरदार कालिया भी सुपरहिट हुआ था। गब्बर सिंह के सवाल “तेरा क्या होगा कालिया” के जवाब में कालिया का डरा हुआ चेहरा आपको याद ही होगा। बता दें कि बड़ी-बड़ी मूछों वाला ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि विजू खोटे था। फिल्म में विजू खोटे का किरदार भले ही छोटा था लेकिन उसने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। आज भी लोगों की जुबान पर इस किरदार की बातें होती हैं।

फिल्म शोले का मौसी किरदार

फिल्म ‘शोले’ में नज़र आने वाला हर किरदार एक-दूसरे के मुकाबले बेहद दमदार था। इसी तरह फिल्म में मौसी का किरदार निभाने वाली लीला मिश्रा तो आपको याद ही होगी। उनके इस किरदार को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। मौसी और जय (अमिताभ बच्चन) का संवाद आज भी लोगों के दिलों में है।

फिल्म शराबी का किरदार नत्थूलाल

फिल्म शराबी तो आपको बखूबी याद होगी। इसमें नत्थूलाल के किरदार में नज़र आए अभिनेता मुकरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पर्दे पर वो भले ही कभी मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए, लेकिन उन्होंने साइड किरदार निभाकर ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया। फिल्मों में उनकी भूमिका चाहे छोटी ही क्यों ना हों, उन्होंने दर्शकों को हंसाने में कोई कंजूसी नहीं बरती।

क्राइम मास्टर गोगो

फ़िल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ का किरदार क्राइम मास्टर गोगो भी बेहद मजेदार था। आंखें निकाल के गोटियां खेलता हूं गोटियां’ डायलॉग बोलता क्राइम मास्टर गोगो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।
शक्ति कपूर द्वारा निभाया गया ये किरदार खूब पॉपुलर हुआ था।

फिल्म शान का किरदार शाकाल

‘शाकाल के हाथ में जितने पत्ते होते हैं, उतने ही पत्ते उसकी आस्तीन में होते हैं…’ इस डायलॉग के साथ चर्चा में आए अभिनेता कुलभूषण खरबंदा को आप भला कैसे भूल सकते हैं। 1980 में आई शान नाम की यह फिल्म काफी सुपरहिट रही थी। इसमें शाकाल का रोल निभाने वाले एक्टर कुलभूषण खरबंदा को भी स्टारडम की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। इसी रोल के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने खूब नाम कमाया और कई चैलेंजिंग किरदार निभाकर वाह-वाही बटोरी।