मेहनत करके सिद्धार्थ ने कमाए थे करोड़ों रुपए, जानिए कितनी थी एक्टर की नेटवर्थ

टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। 40 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा दिया है। उनके जाने की खबर से हर कोई दुखी है। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। खबरों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से उनकी मां सदमे में है। कई सारे जाने माने सितारों ने भी अभिनेता की मौत पर दुख प्रकट किया है।

सिद्धार्थ के जाने के बाद से इनकी मां एकदम अकेली हो गई हैं। हालांकि सिद्धार्थ अपनी मां के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं। चलिए जानते हैं कि अपने दम पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कितनी कमाई की थी।

सिद्धार्थ शुक्ला की नेटवर्थ

वेबसाइट caknowledge डॉट कॉम के मुताबिक दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की कुल संपत्ति 15 लाख डॉलर यानी 11.25 करोड़ रुपये से ऊपर की है। उन्होंने एक्टिंग करके ये रकम कमाई है। बिग बॉस जीतने के बाद से ही सिद्धार्थ शुक्ला की जिंदगी एकदम से बदल गई थी और ये काफी फेमस हो गए थे। इस शो के बाद उन्हें कई सारे प्रोजक्ट ऑफर हुए थे। ये हर महीने आराम से लाखों रुपए की कमाई कर रहे थे।

बिग बॉस के अलावा ये ‘झलक दिखला जा’,’सावधान इंडिया’, ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ जैसे कई रियालिटी शो में भी नजर आ चुके हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 7’ जीतने पर सिद्धार्थ शुक्ला को 25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी। जबकि बिग बॉस जीतने पर उन्हें 50 लाख का इनाम दिया गया था। बिग बॉस के जरिए सिद्धार्थ ने करोड़ों रुपए कमाए थे।

सिद्धार्थ का मुंबई में एक घर था। जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने मेहनत की कमाई से इस घर को खरीदा था। उनकी मां भी इसी घर में उनके साथ रहती थीं। सिद्धार्थ शुक्ला गाड़ियों के बेहद शौकीन थे। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) और हार्ले-डेविडसन फैट बॉब मोटरसाइकिल भी थी। सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी सारी संपत्ति उनकी मां को मिल जाएगी।

अचानक से हुई मौत

कल यानी बुधवार को सिद्धार्थ शुक्ला एकदम सही थे। देर शाम करीब 8 बजे, सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां रीता शुक्ला के साथ ही थे। ये अपनी ओशिवारा में मौजूद बिल्डिंग के परिसर में मां के साथ घूम रहे थे। इसके बाद वो अपने फ्लैट में चले गए। उन्होंने तबियत ठीक ना होने की बात अपनी मां से कही। फिर गोली खा कर सोने चले गए।

वहीं गुरुवार को सुबह करीब 9.30 बजे उनके परिवार ने उन्हें बेहोश पाया। करीब 10.30 बजे उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ उनका ECG किया गया। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला हॉस्पिटल लाये जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। डॉक्टर्स की टीम ने 11.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

फिलहाल पुलिस सिद्धार्थ शुक्ला का पंचनामा कर रही है। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा। वहीं पुलिस  सिद्धार्थ के परिवार वालों का बयान भी दर्ज करेगी। पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार को उनका शव सौंप दिया जाएगा।