सिद्धार्थ की अंतिम विदाई पर शहनाज गिल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें तस्वीरें

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शहनाज गिल पूरी तरह से बिखर गई हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है। शहनाज गिल कल से लगातार रो ही रही हैं और सिद्धार्थ का नाम ले रही हैं। वहीं आज सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान भी वे पूरी तरह से टूटी हुई नजर आई। उनके भाई शाहबाज भी इस दौरान उनके साथ थे और अपनी बहन को संभालने की कोशिश कर रहे थे।

जिन लोगों ने भी शाहनाज से मुलाकात की है। वो बस यही कह रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है। वो एकदम से उदास हो गई हैं और किसी से बात तक नहीं कर रही हैं।

इससे पहले शहनाज के पिता का भी एक बयान आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी बुरे दौर से गुजर रही है। फोन पर शहनाज ने कहा कि पापा वो मेरे हाथों में दुनिया छोड़कर गया है। शहनाज के पिता संतोख सिंह ने फोन पर बात करते हुए मीडिया को बताया कि शहनाज का रो रोकर बुरा हाल है। वो शहनाज की बांहों में इस दुनिया को छोड़कर गए हैं। उनकी बेटी बस यही बोल रही है कि अब वो कैसे जी पाएंगी।

दरअसल जिस वक्त सिद्धार्थ की तबीयत खराब थी। शहनाज भी उनके साथ ही थी। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी आखिरी सांस शहनाज के हाथों में ली थी।

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

सिद्धार्थ और शहनाज ने एक साथ बिग बॉस 13 किया था। इस शो के फाइनल तक ये दोनों पहुंचे थे और इस शो के विजेता सिद्धार्थ थे। वहीं शो के दौरान ही इन्हें प्यार हो गया था। शहनाज शो खत्म होने के बाद सिद्धार्थ के साथ ही रह रही थी। वहीं कुछ दिनों पहले ही ये जोड़ी एक रिएलिटी शो पर नज़र आई थी। जहां पर उन्होंने एक रोमांटिक डांस किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

गौरतलब है कि गुरूवार को सिद्धार्थ शुक्ला को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमॉर्टम किया गया और इसकी रिपोर्ट कूपर अस्पताल ने मुंबई पुलिस को दे दी है। कूपर अस्पताल के तीन एक्सपर्ट डॉक्टरों ने उनका पोस्टमॉर्टम किया और तीनों ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में मौत का कारण नहीं बताया है।

लेकिन कहा जा रहा है कि अभिनेता की मौत की वजह दिल का दौरा ही है। लेकिन मुंबई पुलिस आधिकारिक तौर कोई बयान जारी नहीं किया है। पुलिस अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं था।

आज हुआ अंतिम संस्कार

ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ आज सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया है। इस दौरान सिद्धार्थ के फैंस की खासा भीड़ श्मशान घाट के बाहर जमा हुई थी। उनके फैंस सुबह से ही सिद्धार्थ के शव के दर्शन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने केवल सिद्धार्थ के करीबियों को ही श्मशान घाट में प्रवेश करने की अनुमति दी थी।