सिद्धार्थ की मां ने रोते हुए पुलिस को दिया बयान, बताया आखिर क्या हुआ था बीती रात

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 की उम्र में अपने जीवन की अंतिम सांस ली है। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री, परिवार और फैंस सदमे में हैं और अभी तक किसी को इस बात पर यकीन तक नहीं हो रहा है। वहीं अपने बेटे की मौत पर अब मां रीटा का बयान आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर गुरुवार की रात क्या हुआ था।

सिद्धार्थ की मां के अनुसार 1 सितंबर की रात तक सब सही थी। रात को सिद्धार्थ एक मीटिंग करके करीब 8 बजे अपने घर पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे अपने बिल्डिंग कंपाउंड में गए और कुछ समय उन्होंने वहां पर जॉगिंग की। जॉगिंग के बाद ये घर आए और उन्होंने खाना खाया। फिर ये सोने के लिए चले गए। हालांकि सिद्धार्थ को अपनी तबीयत सही नहीं लग रही थी। रात के तीन बजे सिद्धार्थ की तबीयत ओर खराब हो गई और उन्हें बेचानी व सीने में दर्द की शिकायत होने लगी। जिससे उनकी नींद खुल गई। सिद्धार्थ ने अपनी मां रीटा शुक्ला को अपने कमरे में बुलाया। मां ने सिद्धार्थ को पानी पीने को दिया। पानी पीने के बाद एक्टर सो गए।

मां के अनुसार सुबह उनको उठाने की कोशिश की गई। लेकिन वो उठे नहीं। ऐसे में तुरंत सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया। मुंबई के जूहु स्थित कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें मैसिव हार्ट अटैक आया था।

हाल ही में सामने आई नई जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ को इससे पहले वर्कआउट आराम से करने की हिदायत मिल चुकी थी। ऐसे में सिद्धार्थ अपने वर्कआउट रूटीन और मैडीटेशन का खास ध्यान रखते थे। वो दिन में 3 घंटे एक्सरसाइज करते थे। डॉक्टर ने सिद्धार्थ को सलाह दी थी कि वर्कआउट पर स्लो जाएं।

पीला पड़ा हुआ था चेहरा

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राहुल महाजन ने बताया कि अस्पताल में उन्होंने सिद्धार्थ के शव को देखा था और उनका चेहरा पूरी तरह से पीला पड़ा हुआ था। राहुल ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका एक अध्यात्मिक रिश्ता था। वो अक्सर उनसे अध्यात्मिक बातें किया करते थे। हम लोग एक साल से नहीं मिले थे। लेकिन फिर भी अच्छे दोस्त थे। राहुल ने ये भी खुलासा किया कि सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का निधन भी दिल का दौरान पड़ने से ही हुआ था। इस मामले में कोई फाउल प्ले नहीं है।

राहुल ने आगे कहा कि मुझे सिद्धार्थ से डर लगता था। क्योंकि उसका शरीर काफी बड़ा और मजबूत था। वो मुझे इतनी कसकर गले लगाते थे कि मैं कहता था कि मेरी हड्डी टूट जाएगी। वहीं सिद्धार्थ की मां की हालत के बारे में जानकारी देते हुए राहुल ने बताया कि वो एक मजबूत महिला हैं। उनका आंखों में आंसू तो थे। लेकिन फिर भी वो काफी स्ट्रांग नजर आई। सिद्धार्थ की मां ने राहुल से कहा कि मौत तो होनी है। लेकिन इतनी जल्दी नहीं जाना चाहिए था।

गौरतलब है कि आज सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाना है। इस दौरान इनके फैंस की ज्यादा भीड़ जमा न हो। इसलिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।