पति ने 2 बार राजा भैया से खाई थी मात, अब पत्नी सिंधुजा खुद उतरी BJP के मैदान में, जानिए कितनी संपत्ति की है ये मालकिन

जल्द ही यूपी चुनाव होने जा रहा है यूपी चुनाव होने में अब कम ही समय बचा हुआ है. प्रतापगढ़ की सात विधानसभा सीटों में से 4 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. कुंडा से बीजेपी की तरफ से सिंधुजा मिश्रा चुनाव लड़ेंगी. जानकारी के लिए बता दें कुंडा सीट वो सीट है जो प्रतापगढ़ की सबसे सुर्खियां बटोरने वाली सीटों में से एक है. दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि कुंडा से लगातार सात बार रघुराज प्रताप उर्फ भैया जी चुनाव जीतने आ रहे हैं. लेकिन इस बार राजा भैया के सामने मैदान में सिंधुजा मिश्रा उतरी है.

जानकारी के लिए बता दें अब आप सबके मन में यह सवाल उठना होगा कि आखिर कार्य है सिंधुजा मिश्रा कौन है. तो आपको बता दी सिंधुजा मिश्रा आजमगढ़ की रहने वाली है यह आजमगढ़ के प्रसिद्ध वेद पंडित चंद्र दत्त त्रिपाठी की पोती और पंडित श्रीनिवास त्रिपाठी की बेटी है. सिंधुजा ने अपनी पढ़ाई के बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ और श्री अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज से पूरी की. इसके अलावा इस बीजेपी की उम्मीदवार ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमए बीएड और एलएलबी की डिग्री हासिल की. इतना ही नहीं सिंधुजा मिश्रा हाईकोर्ट में अधिवक्ता के पद पर कार्यकरता है.

जानकारी के लिए बता दें सिंधुका का विवाह प्रतापगढ़ के शिव प्रकाश मिश्रा के साथ हुआ है. ऐसा नहीं है कि सिंधुजा मिश्रा पहली बार चुनाव लड़ रही है वह इससे पहले भी चुनाव लड़ चुकी है. इससे पहले उन्होंने साल 2009 में बसपा के समर्थन से कॉपरेटिव बैंक का चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में उन्होंने राजा भैया के करीबी रिश्तेदार को हराया था. फिर साल 2012 में सिंधुजा ने विश्वनाथगंज विधानसभा से बसपा की ओर से टिकट ले चुनावी मैदान में लड़ने के लिए उतरी थी. लेकिन यहां पर इनको हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने सन् 2014 में एक बार फिर से बसपा की ओर से उप चुनाव में अपनी किस्मत का सिक्का आजमाया लेकिन इस चुनाव में भी इनको करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सिंधुजा मिश्रा अपने पति शिव प्रकाश के साथ बीजेपी के समर्थन में खड़ी हो गई. जानकारी के लिए बता दें सिंधुजा के पति शिव प्रकाश 2004 और 2012 में राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि दोनों बार उनको हार का सामना करना पड़ा है इस बार खुद सिंधुजा मिश्रा राजा भैया के सामने चुनाव के मैदान में उतरी हैं.

गौरतलब है कि रिपोर्ट के मुताबिक और 2012 में चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक सिंधुजा मिश्रा के पास 4,39,02,438 रुपए की अचल संपत्ति है जबकि उनके पास 25,66,90,000 चल संपत्ति है. अगर सिंधुजा मिश्रा की कुल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास कुल मिलाकर 30,05,92,438 रुपए की संपत्ति है जबकि सिंधुजा मिश्रा के ऊपर 73 लाख रुपए का लोन भी है.

जानकारी के लिए बता दें प्रतापगढ़ की सबसे चर्चित सीट कुंडा पर इस बार आप को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. कुंडा की सीट पर उम्मीदवारों को उतारने से समाजवादी पार्टी पिछले कुछ सालों से बचते आई है. लेकिन इस बार बसपा की तरफ से गुलशन यादव को टिकट दे चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा गया है. और बीजेपी की तरफ से सिंधुजा मिश्रा को. इसके बाद से कुंडा का राजनीतिक माहौल काफी ज्यादा गर्म ह
है.