53 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए बॉलीवुड गायक केके, हार्ट अटैक से कोलकाता में निधन

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है उनका मंगलवार देर रात निधन हो गया। वह कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। कॉन्सर्ट के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 53 साल की आयु में केके इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए। ऐसा बताया जा रहा है कि केके का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हुआ है।

कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नज़रुल मंच पर कंसर्ट के दौरान सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ को हार्ट अटैक आया। हालांकि, अस्पताल ले जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था। जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें मंच पर प्रदर्शन के दौरान सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्होंने स्पॉट लाइट बंद करने के लिए कहा था।

कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) बार-बार कह रहे थे कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और गर्मी लग रही है। इसके बाद वह होटल चले गए। लेकिन सीढ़ी चढ़ने के दौरान अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया। लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया।

अस्पताल पहुंचे पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री

जैसे ही पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अरूप विश्वास ने यह खबर सुनी तो वह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा “मैं ऑफिस से घर जा रहा था, तभी मुझे अस्पताल से फोन आया। मैंने सुना कि उन्हें यहां मृत लाया गया था। मैं उनके परिवार से बात कर रहा हूं, जो मुंबई से आ रहे हैं।

सदमे में बॉलीवुड, सितारों ने जताया शोक

सिंगर केके के निधन की खबर से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। संगीत से जुड़ी हस्तियों के साथ में फिल्मी सितारों ने भी आवाज के जादूगर के केके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सिंगर जावेद अली ने कहा कि “मैं हैरान हूं। मुझे तो यह जानकारी भी मेरे मैनेजर से मिली है। मेरे मैनेजर केके के मैनेजर के दोस्त हैं। उन्होंने ही यह दुखद समाचार दिया है।” वहीं लोकप्रिय गायक उदित नारायण भी केके के जाने से टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि “पहले लता दीदी चली गईं, फिर बप्पी दा चले गए और अब केके। पता नहीं सिंगिंग इंडस्ट्री को किसकी नजर लग गई है। 53 तो कोई उम्र ही नहीं थी जाने की। मैं हैरान हूं। बहुत दुखी हूं।”

“हम दिल दे चुके सनम” से मिली पहचान

23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्मे केके ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी अपनी आवाज दी थी। गायक केके ने फिल्म “माचिस” (छोड़ आए हम वो गलियां) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि बॉलीवुड में केके को असली पहचान फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” से मिली।

केके वह गाने जो उनके फैंस के बीच काफी मशहूर रहे उनमें “यारों” काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म “हम दिल दे चुके सनम का” गाना “तड़प तड़प के इस दिल” ने एक अनूठी छाप छोड़ी। “ऐसा क्या गुनाह किया जो लूट गए” का कोई जवाब नहीं था।