‘सिया के राम’ फेम आशीष शर्मा अब एक्टिंग छोड़ कर बन गए हैं किसान, जानिए कितनी एकड़ ज़मीन के हैं ये मालिक?

टीवी अभिनेता आशीष शर्मा अपने अभिनय के लिए जाने जाते है. वे लाइमलाइट का हिस्सा तब बने जब उन्होंने पौराणिक शो ‘सिया के राम’ में राम का किरदार निभाया था. हालांकि आशीष इससे पहले भी इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके थे मगर राम के किरदार के देखने के बाद दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था. बता दे की राजस्थान के रहने वाले आशीष शर्मा का जन्म 30 अगस्त 1984 को जयपुर में हुआ था और वे अब 37 वर्ष के हो गए है. वे फिलहाल एक्टिंग से दूर है और अपने शहर में खेती कर रहे है.

दिलचस्प बात है कि आशीष ग्लैमर की दुनिया को छोड़ खुद को खेती-बाड़ी में बिजी रखते हैं. वे महानगरी छोड़ राजस्थान आ चुके है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी वो किसानी से जुड़े फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. आशीष ने आर्गेनिक फार्मिंग शुरू कर यह कहा कि यह फैसला ‘मां प्रकृति के करीब’ जाने के लिए लिया है.

उनका कहना है कि, “हम लाइफ की सिम्पल खुशियों को भूला चुके है. मगर लॉकडाउन के समय लोगों को एक बार अपने अन्दर झांककर ये सोचने का मौका दिया कि हमें जीवन से क्या चाहिए. जब मैंने ये एहसास किया तो मुझे लगा कि जीवन में छोटी-छोटी चीज़ें, इसे और खूबसूरत बनाती हैं. इसीलिए मैंने सोचा कि मैं अपनी जड़ो में वापस जाऊंगा. और फिर मैं किसान बन गया.”

दरअसल आशीष शर्मा का फार्म जयपुर, राजस्थान के पास है और वे काफी समय से अपने सोशल मीडिया के जरिये फैन्स को भी अपनी खेती की झलक दिखाते रहते हैं. तस्वीरो में कभी वो गाय का दूध निकालते दिखते हैं तो कभी तारों की छाँव में चारपाई पर आराम करते नजर आते हैं. आशीष ने बताया कि गांव में उनकी 40 एकड़ ज़मीन है और उनके पास 40 गाएं हैं. वो चाहते है कि स्वस्थ खाने को एक बड़े तरीके से प्रोमोट किया जाए.

वहीं निजी ज़िंदगी की बात करें तो आशीष शर्मा शादी शुदा है और उनकी पत्नी का नाम आर्चना तायडे शर्मा है. आशीष ने 2013 में एक्ट्रेस अर्चना तायडे से शादी कर ली थी. तब उनकी उम्र केवल 28 साल थी. दोनों अपनी मैरिड लाइफ से खुश है. बता दे कि उन्होंने अपना टीवी डेब्यू साल 2009 में सीरियल ‘गुनाहों के देवता’ से किया था. इसके बाद उन्होंने ‘रंगरसिया’, ‘रब से सोना इश्क’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ ,’पुनर्विवाह’ और ‘सिया के राम’ जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं. वे नच बलिए के विनर भी रह चुके है.