स्किन केयर फेसपैक – होली के रंग नहीं पहुंचाएंगे नुक्सान, अगर आज से करेंगे चेहरे की ऐसे देखभाल

होली का त्योहार आने ही वाला है। हम सब जानते हैं कि ये रंगों का त्योहार है। होली के दिन सब एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं और ऐसे में सबसे बड़ी समस्या होती है हमारी त्वचा। चेहरे पर रंग लगने से त्वचा पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने त्वचा का कैसे ख्याल रखें। अगर आप होली पर बिना अपनी स्किन की परवाह किए होली के त्योहार का पूरा मज़ा लेना चाहते हैं तो आज से ही तैयारी शुरू कर दीजिए।

हम आपको कुछ ऐसे फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल आपको आज से ही करना है। इन पैक्स के यूज़ करने से आपकी स्किन स्वस्थ बनेगा और रंगों का बुरा असर नहीं पड़ेगा।

कैसे बनाएं फेसपैक-

1) चिरौंजी फेसपैक

1 चम्मच चिरौंजी

-8 चम्मच दूध

-1 चम्मच चंदन पाउडर

-2 चुटकी हल्दी

चिरौंजी त्वचा के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इसका फेस पैक बनाने के लिए रात को 1 चम्मच चिरौंजी सीड्स को 8 चम्मच दूध में भिगाएं। सुबह उठकर इसका पेस्ट तैयार कर लें।

अब पाउडर में थोड़ा सा चंदन पाउडर और हल्दी मिलाएं। लिक्विड बनाने के लिए दूध या गुलाबजल मिलाएं। अब इस पैक को चेहरो पर लगाएं और 20-25 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। इसके बाद टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं।

2) ऐलोवेरा फेसपैक

2 चम्मच ऐलोवेरा जेल

1 चम्मच चावल का आटा

1 चम्मच चंदन पाउडर

1 चम्मच गुलाबजल

ऊपर बताई गई चीजों को मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें। 20-25 मिनट के लिए पैक को फेस पर लगाएं और उसके बाद वॉश कर लें। इससे आपकी स्किन से पिंपल आदि भी ठीक हो जाएंगे। साथ ही चेहरा एक दम साफ हो जाएगा।

3) मेथीदाना फेसपैक

1 चम्मच मेथीदाना

-3 चम्मच गुलाबजल

-1 चम्मच चावल का आटा

-2 चुटकी हल्दी पाउडर

मेथीदाना फेसपैक बनाने के लिए 1 चम्मच मेथीदाना को गुलाबजल में भिगोकर रात भर रहने दें। सुबह इसे पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें चावल का आटा और हल्दी पाउडर मिला लें। पैक को 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।

4) आलू का फेसपैक

-2 चम्मच कसा हुआ आलू

-1 चम्मच चंदन पाउडर

-1 चम्मच गुलाबजल

-2 चुटकी हल्दी पाउडर

आलू आपकी त्वचा से दाग धब्बे दूर करने में मदद करता है।  ऊपर बताई गई सारी चीजों को मिला कर पेस्ट तैयार करें। हल्का सूखने पर चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन पर चमक आ जाएगी और कोशिकाएं भी स्वस्थ बनेगी।

5) पपीता और चावल का आटा

-2 चम्मच मैश किया हुआ पपीता

-1 चम्मच चावल का आटा

-2 चुटकी हल्दी

-1 चम्मच गुलाबजल

मैश किए गए पपीते में चावल का आटा, हल्दी और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर 20-25 मिनट तक के लिए लगाएं। बाद में साफ पानी से धो दें। इससे चेहरे से सारी पिंपल्स खत्म हो जाएंगे और साथ ही चेहरे पर  चमक आ जाएगी।

होली से पहले अगर आप बताएं गए पैक को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो बिना किसी टेंशन के आप होली के रंगों का आनंद ले पाएंगे।