शादी के बंधन में बंधी स्मृति ईरानी की लाडली शैनेल ईरानी, बेटी की शादी में केंद्रीय मंत्री ने किया डांस, देखें तस्वीरें

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कभी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। बेशक आज दुनिया उन्हें राजनीति के लिए जानती है लेकिन एक जमाना था जब उनकी छवि घर संभालने वाली बहू की थी। टीवी धारावाहिक “आतिश” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली समृति ईरानी “कविता” और “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। समृति ईरानी मौजूदा समय में राजनीति की दुनिया में खुद की एक अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं और वर्तमान में वह एक केंद्रीय मंत्री के तौर पर खुद की पहचान रखती हैं।

स्मृति ईरानी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों स्मृति ईरानी अपनी बेटी शनेल ईरानी की शादी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। जी हां, केंद्रीय मंत्री व पूर्व टीवी अभिनेत्री स्मृति ईरानी के घर इन दिनों खुशियों का माहौल बना हुआ है क्योंकि उनकी ड्यूटी शैनेल ईरानी शादी के बंधन में बंध गई हैं। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गई हैं। शैनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला संग सात फेरे लिए।

स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी के लिए राजस्थान को चुना। शैनेल और अर्जुन भल्ला की शादी नागौर जिले के प्रसिद्ध खिंवसर किला होटल में संपन्न हुई। शादी की रस्में परिवार के करीबी सदस्यों और मित्रों की मौजूदगी में हेरिटेज प्रॉपर्टी से शुरू हुई। स्मृति ईरानी की बेटी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और खास बात यह है कि बेटी की शादी में स्मृति ईरानी भी डांस करती हुई नजर आईं।

स्मृति ईरानी की बेटी की शादी की फोटोज हुईं वायरल

आपको बता दें कि शैनेल- अर्जुन भल्ला की शादी के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन राजा महाराजाओं के इतिहास से जुड़ा हुआ है। खींवसर एक फोर्ट हुआ करता था, जो अब होटल में तब्दील कर दिया गया है। शादी के लिए किले को पतंगों और अन्य सामान से बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया था।

बुधवार के दिन यानी शादी के एक दिन पहले हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई गईं। इसके पश्चात शाम को रेत के टीलों पर संगीत समारोह किया गया। रेत के टीलों को रोशनी और फूलों से सजाया गया था। कुल मिलाकर किले में शादी की खास तैयारी की गई थी। सूत्रों का ऐसा बताना है कि राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी।

आपको बता दें कि वीरवार शाम को बारातियों का स्वागत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके पति जुबिन ईरानी, राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह और दुल्हन के परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस शादी में दोनों पक्षों की तरफ से करीब 50 मेहमानों को आमंत्रित किया गया।

स्मृति ईरानी ने पहनी लाल साड़ी

वहीं स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की शादी में लाल बनारसी साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें उनका पारंपरिक अंदाज देखने लायक रहा।

बेटी की शादी की में स्मृति ईरानी ने बजाया शंख और किया डांस

 

स्मृति ईरानी अपनी बेटी की शादी में काफी खुश नजर आईं। विवाह समारोह के दौरान स्मृति ईरानी ने शंख बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

इतना ही नहीं बल्कि स्मृति ईरानी ने बेटी की शादी में जमकर डांस भी किया। इस बात का सबूत एक वायरल हो रही तस्वीर में देखने को मिल रहा है, जिसमें स्मृति ईरानी परिवार के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं।

दुल्हन का लुक

वहीं अगर हम दुल्हन बनीं शैनेल ईरानी के लुक की बात करें तो वह भी लाल जोड़े में बहुत प्यारी लग रही थीं। लाल रंग का हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ गोल्डन कलीरे और लाल चूड़ा में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं स्मृति ईरानी के दामाद अर्जुन ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी जच रहे थे।