दुर्घटना में चली गई बेटे की जान, अब बहू की दूसरी शादी करा कर संपत्ति भी ससुर ने दी दान

इंसान की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, आज है तो कल नहीं रहेगी। भले ही लोग लंबी उम्र की दुआएं देते हैं परंतु उम्र बहुत छोटी होती है। कब किस स्थान पर व्यक्ति के जीवन की लीला समाप्त हो जाए, इसका अनुमान लगा पाना बहुत ही मुश्किल है। आज हम आपको एक ऐसे ससुर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप भी तारीफ करेंगे। दरअसल, इनके बेटे की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद बहू और दो बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया था परंतु ससुर अब बहू की दूसरी करा रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि ससुर ने संपत्ति भी दान दी।

हम आपको जिस मामले के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का है। यहां पर एक परिवार की तारीफ प्रदेश के चारों तरफ हो रही है। नरसिंहपुर जिले में एक सोनी परिवार की हर कोई तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। आपको बता दें कि झौंतेश्वर मवई गांव के डिप्टी रेंजर पद से रिटायर हुए रवि शंकर सोनी के बेटे संजय सोनी की एक महीने पहले सड़क दुर्घटना में जान चली गई थी। घर में बहू और दो बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद परिवार में मातम पसरा हुआ था। रवि शंकर सोनी ने बताया कि उनके बेटे संजय की शादी 2008 में करेली की रहने वाली सरिता से की थी और इन दोनों की दो बेटियां हैं जिनकी उम्र 11 और 9 वर्ष की है। 25 सितंबर को बेटे संजय सोनी की एक सड़क घटना दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

बहू की दूसरी शादी कराने का लिया निर्णय

अचानक से ही अपने पति की मृत्यु के बाद पत्नी सरिता काफी टूट चुकी थीं और अपनी दो बच्चियों को देखकर काफी दुखी थीं। वह अक्सर गुमसुम बैठी रहती थीं। इसी बीच रविशंकर ने एक बड़ा साहसिक कदम उठाया। ससुर रविशंकर ने अपनी बहू की दूसरी शादी कराने का फैसला लिया। आपको बता दें कि गुरुवार के दिन इन्होंने अपनी बहू की विदाई बेटी की तरह की।

तय किया रिश्ता

बेटे की दुर्घटना में मृत्यु होने के पश्चात बहु काफी मायूस थी। एक पत्नी ही अपने पति के जाने का दुख समझ सकती है और दो बच्चियों के सिर से पिता का भी साया उठ गया था। तब ससुर रविशंकर ने बहू के पिता और भाइयों से उसके लिए कोई लड़का ढूंढने को कहा. इतना ही नहीं बल्कि अपनी बहू के लिए वह खुद भी लड़का देखने गए थे। उन्होंने पूरी तरह से जांच पड़ताल की थी कि जिस घर में उनकी बहू जाएगी, वह उसके योग्य है या नहीं? काफी जगह रिश्ता देखा गया। खूब भागदौड़ की गई परंतु कहीं भी बात नहीं बन पाई। कोशिश करते करते आखिर में जबलपुर के पास पिपरिया निवासी राजेश सोनी के साथ उनका विवाह पक्का हो गया और इन दोनों की शादी करने का फैसला ले लिया गया।

आपको बता दें कि राजेश सोनी का जबलपुर में ट्रांसपोर्ट और रेस्टोरेंट का कारोबार है। इनकी पत्नी का लगभग 3 वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उनकी कोई भी संतान नहीं है। उनके परिवार में दो भाई है। इनके परिवार में कोई भी बेटी नहीं है। राजेश सोनी का ऐसा कहना है कि जब यह रिश्ता आया तो हमें इस बात की खुशी हुई कि घर में दो बेटियां आएंगीं। हम इस रिश्ते से बहुत खुश हैं।

ससुर ने बहु को संपत्ति भी दी दान

रवि शंकर सोनी का ऐसा बताना है कि उनके बेटे की जो कार थी वह बहू के नाम कर दी गई है। बेटे की दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात जो बीमा राशि 3,76,000 रुपये मिले थे उसको भी बहू के नाम करवा दिया गया है। बहू को गहने और जेवर भी दिए, इतना ही नहीं बल्कि दो बच्चियों के नाम फिक्स्ड डिपॉजिट भी करा दिया।