सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, गंभीर रूप से बीमार लड़की को अभिनेता ने कराया एअरलिफ्ट

कोरोना वायरस की वजह से देश भर के लोगों का बुरा हाल हो चुका है। दिन पर दिन कोरोना वायरस की महामारी बढ़ती ही जा रही है। हालांकि सरकार द्वारा वायरस की रोकथाम के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं परंतु कोई भी फायदा नजर नहीं आ रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप देशभर पर मंडरा रहा है, जिससे लगातार हालात बिगड़ते ही जा रहें हैं। अब तो हालत ऐसी हो गई है कि कोरोना संक्रमितों को इलाज मिलने में भी कठिनाई होने लगी है।

संकट की इस घड़ी में अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। पूरे कोरोना काल में सोनू सूद ने लोगों की सहायता की। इसी बीच फिर से अभिनेता ने अपनी दरियादिली दिखाई है। सोनू सूद ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। दरअसल, सोनू सूद ने कोविड संक्रमित एक गंभीर रूप से बीमार लड़की को नागपुर से हैदराबाद इलाज के लिए एअरलिफ्ट से पहुंचाया है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने अपने नेक कामों और दरियादिली से देशभर के लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। सोनू सूद हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए, जिससे वह ठीक भी हो गए परंतु इसके साथ ही सोनू सूद अब कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सोनू सूद ने इसी बीच कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार लड़की के लिए नागपुर से हैदराबाद तक के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम करवाया है।

आपको बता दें कि 25 वर्ष कि यह लड़की जिसका नाम भारती है उसकी स्थिति कोरोना के कारण बहुत गंभीर बनी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि लड़की के फेफड़े 85 से 90 फ़ीसदी तक प्रभावित हैं। सोनू सूद की सहायता से लड़की को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में पहुंचाया गया है। डॉक्टर्स का ऐसा बताना है कि लड़की के फेफड़ों को ट्रांसप्लांट या फिर विशेष इलाज की आवश्यकता है, जो हैदराबाद में ही हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता सोनू सूद लगातार डॉक्टर के संपर्क में बने हुए हैं। डॉक्टर ने अभिनेता सोनू सूद से यह कहा है कि केवल 20% ही ठीक होने की उम्मीद है। इस पर सोनू सूद का कहना है कि लड़की के उम्र महज 25 वर्ष की है और यह इस मुश्किल घड़ी का डटकर सामना करेगी। इसी वजह से उन्होंने यह चांस लिया है। सोनू सूद का ऐसा मानना है कि देश के सबसे अच्छे डॉक्टर से भारती का इलाज करेंगे और वह बहुत जल्दी ठीक हो जाएगी। आपको बता दें कि करो ना काल में यह पहला गंभीर केस है जिससे एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज हेतु नागपुर से हैदराबाद के अस्पताल में पहुंचाया गया है, जिसकी जिम्मेदारी सोनू सूद ने ली है।

बताते चलें कि सोनू सूद भी कोरोना महामारी के शिकंजे में आ गए थे परंतु उन्होंने बहुत ही जल्द कोरोना को मात दे दी। सोनू सूद ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने सभी फैंस को यह खुशखबरी साझा की थी कि महज 5 दिनों के अंदर ही अभिनेता की कोरोना वायरस निगेटिव आ गई। सोनू सूद ने एक तस्वीर शेयर करते हुए यह लिखा था कि “कोविड-19 का टेस्ट निगेटिव।” वैसे देखा जाए तो कोरोना काल में सोनू सूद जो नेक काम कर रहे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। यह गरीब और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं।